28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायलट बेटे को खो चुके शहीद के पिता बोले सरकार बंद करे मिग-21 की उड़ान

बचपन से ही था फाइटर प्लेन के पायलट बनने का सपना। छत से उड़ते विमान को देख बजाता था तालियां। मिग 21 उड़ाते हुए का कई बार भेज चुके थे पत्नी को वीडियो।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 22, 2021

829021-abhinav-chaudhary.jpg

मेरठ। वायु सेना पायलटों (air force) के लिए मौत का ताबूत बन रहे मिग 21 (mig 21 plane) ने एक और होनहार फाइटर पायलट की जान ले ली। शहीद हुआ पायलट मेरठ का रहने वाला अभिनव चौधरी (abhinav chaudhary) है। अभिनव का जेट मिग—21 पंजाब के मोगा में गुरुवार रात 1 बजे के करीब क्रैश हुआ। हादसे में पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए। अभिनव मेरठ स्थित गंगानगर के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग -21 से उड़ान भरी थी। जिसके थोड़ी देर बाद ही विमान क्रैश हो गया। घटना बाघा पुराना कस्बा के पास लंगियाना खुर्द गांव की है। पायलट अभिनव का शव आज शुक्रवार सुबह बरामद कर उसके परिजनों को मेरठ में इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: मोगा में क्रैश हुआ मिग 21, बागपत के रहने वाले पायलट की मौत

घटना से परिवार में मचा कोहराम :—

बागपत के बड़ौत-बुढ़ना रोड स्थित पुसार गांव निवासी किसान सतेंद्र चौधरी वर्तमान में गंगासागर कालोनी के सी-91 में परिवार सहित रहते हैं। उनका बेटा लेफ्टिनेंट अभिनव चौधरी वायु सेना में मिग 21 का फायटर पायलट थे। सतेंद्र चौधरी बताते हैं कि जब वे अपने गांव में रहते थे तो बेटा अभिनव आसमान में उड़ते एयरफोर्स के विमानों को देखने के लिए छत पर जाता था और विमान को काफी देर तक देखता रहता था। उसके बाद वो ताली बजाते हुए कहता एक दिन वो भी ऐसे ही उड़ान उड़ेगा। आंखों में आंसू लेकर सतेंद्र कहते हैं कि उन्हें क्या पता था कि बेटा इतनी ऊंची उड़ान उड़ेगा कि फिर कभी वापस लौटकर नहीं आएगा।

सतेंद्र कहते हैं कि मिग—21 फाइटर प्लेन कई होनहार पायलट की जान ले चुका है। उन्होंने सरकार और रक्षा मंत्री से हाथ जोड़कर अपील की है कि उनका बेटा तो शहीद हो गया लेकिन अब किसी और का घर नहीं उजड़े इसलिए मिग—21 को भारतीय वायु सेना से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये रूसी विमान रूस ने 80 के दशक में ही अपने एयरफोर्स बेड़े से हटा दिए थे। भारतीय वायु सेना की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो इसको शामिल किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मिग—21 देश के होनहार फाइटर प्लेन पायलट के लिए मौत के ताबूत से कम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने में सक्षम बना काशी मॉडल, पीएम मोदी ने की तारीफ, डॉक्यूमेंट्री बना कर पीएमओ पूरे देश में जारी करेगा एडवाइजरी

पत्नी का रोकर बुरा हाल

शहीद अभिनव चौधरी की पत्नी सोनिका का बुरा हाल है। अभिनव जब भी उड़ान पर जाते थे। आसमान से मोबाइल पर वीडियो क्लिप बनाकर अपनी पत्नी को भेजा करते थे। सोनिका का कहना है कि कुछ दिन पहले ही एक क्लिप भेजी थी जिसमें वे काफी खुश नजर आ रहे थे।