
मेरठ। परिवार और खानदान की झूठी शान के लिए अपनों का खून करने से पश्चिम उप्र के लोग पीछे नहीं हट रहे हैं। मेरठ में ही दो महीने में एक के बाद ये चौथी आनर कीलिंग है। जब बाप ने खानदान की आन का दिखावा करते हुए अपनी ही आंगन की कली को पहले मार दिया और उसके बाद उसकी हत्या का शव को बिटौड़े में जलाने का प्रयास किया। बिटौड़े में शव जलाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में ले लिया और पूछताछ शुरू की, लेकिन बाप ने थाने पहुंचकर हत्या की वारदात को कबूल किया और सरेंडर कर दिया। बेटी की हत्या में बाप के साथ उसका बेटा भी शामिल था।
पिता ने अपने बेटे के साथ बेटी का गला दबाया
थाना जानी पुलिस को गांव में एक बिटौड़े में शव जलाये जाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पूर्ण रूप से जले शव के अवशेष बिटोरे में मिले। शव की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने जले अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस पूछताछ में घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी पिता ने पूछताछ में बताया गया कि उसने अपने लड़के सूरज के साथ मिलकर अपनी बेटी शालू की गुरुवार रात में गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को बिटौड़े में जला दिया। हत्या की वजह उसने लड़की का बदचलन होना बताया।
पति का घर छोडने के बाद ननिहाल रह रही थी
आरोपी पिता ने बताया कि बेटी की शादी हो चुकी थी। उसके बदचलन होने के नाते ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया था। वह इस समय अपने ननिहाल गांव फतेहपुर पुट्ठी बागपत में रह रही थी। वहां भी उसने अपना चाल-चलन ठीक नहीं रखा। उसके ननिहाल वालों ने फोन कर कहा कि वह अपनी बेटी को घर ले जाए। उसके यहां रहने से बेइज्जती हो रही है। गुरूवार को वह और उसका बेटा सूरज बेटी को उसकी ननिहाल से बाइक से घर लाये और गला दबाकर उसकी हत्या कर लाश बिटौड़े में जला दी। दोनों हत्यारोपियों चमन व सूरज पुत्र चमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्यारोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उनको जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
24 Aug 2018 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
