25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: जयाप्रदा ने कहा- सपा वालों के एेसे हैं संस्कार, आजम खान का रामपुर में जादू खत्म

भाजपा नेत्री जयाप्रदा अचानक मेरठ में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची कहा- यह राजनीति है, लोग साथ होते हैं तो कभी आमने-सामने भाजपा नेत्री ने कहा- अब चारों आेर चल रहा है नरेंद्र मोदी का जादू  

2 min read
Google source verification
meerut

जयप्रदा ने खुद को बताया चौकीदार, कहा- रामपुर में आजम खान अब गुजरे जमाने की बात

मेरठ। अचानक मेरठ पहुंची फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा शनिवार को भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। उनके मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने की भनक किसी को नहीं हो पाई। भाजपा कार्यकर्ता जब तक क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचते तब तक जयाप्रदा वहां से जा चुकी थी। भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची जयाप्रदा ने कहा कि वह मेरठ पहली बार आई है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के गढ़ की इस अहम सीट पर सपा-बसपा वोटर 'एक' हुए तो रोकेंगे 'हैट्रिक' बनने से!

क्षेत्रीय कार्यालय के उद्धाटन का निमंत्रण तो उन्हें मिला था, लेकिन अत्यधिक व्यस्तता के चलते वे यहां पहुंच नहीं पाई थी। आज किसी कारण से वह बाहर गई थी। यहां से निकल रही थी इस कारण उनको यहां आने का मौका मिला। उत्तर प्रदेश के सियासी दंगल में भाजपा में जयाप्रदा की एंट्री के बाद रामपुर के राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। जयाप्रदा ने रामपुर सीट पर आजम खान के दबदबे को दरकिनार कर दिया। जयाप्रदा ने किसी से भी टक्कर न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है। रामपुर में आजम खान और वह आमने-सामने हैं। इसके अलावा कल तक सपा में शामिल रामपुर के नवाब आजम खान की करीब रही जयाप्रदा ने कहा कि यह राजनीति है यहां कभी भी लोग साथ हो जाते हैं और कभी आमने-सामने भी आते है। वहीं प्रियंका के राम जन्मभूमि न जाने पर भी जयाप्रदा ने साफ कहा कि यह प्रियंका के चुनाव प्रचार का तरीका है। चुनाव के दौरान सब लोग अपने तरीके से प्रचार करते हैं।

यह भी पढ़ेंः सैफी समाज ने महागठबंधन के इस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ार्इ, कहा- पढ़े-लिखे उम्मीदवार को ही देंगे वोट

उन्हाेंने कहा कि 2019 में भाजपा पूरे बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्य को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मुकाबला रामपुर में आजम खान से हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि आजम खान अब रामपुर में गुजरे जमाने की बात हो चुके हैं। उनका जादू रामपुर से समाप्त हो गया है। सपा वालों के एेसे ही संस्कार हैं। अब चारों ओर मोदी जी का जादू चल रहा है। जयाप्रदा ने कहाा कि वह भी चौकीदार हैं।