10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया डॉन मुन्ना बजंरगी पर बनेगी फिल्म, बॉलीवुड से इस लेखक को आया फोन

बागपता जेल में हत्या होने के बाद अब माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी के ऊपर फिल्म बनने जा रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 15, 2018

munna bajrangi

मुन्‍ना बजरंगी हत्‍याकांड: यह शख्‍स जेल में पिस्‍टल लेकर पहुंचा था!

मेरठ। बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब हत्या के मुख्य आरोपी सुनील राठी को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। जबकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस बीच अब यह भी सामने आया है कि मुन्ना बजरंगी पर एक फिल्म भी बनने जा रही है। जिसे मेरठ के रहने वाले मशहूर लेखक परशुराम द्वारा पर्दे पर उतारेंगे। इस फिल्म के लिए परशुराम शर्मा ही स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले व डायलॉग्स लिखेंगे।

यह भी पढ़ें : फतेहगढ़ जेल जाते समय रास्ते में रुका सुनील राठी, अधिकारियों को चकमा देकर इस व्यक्ति से की बात!

परशुराम शर्मा का कहना है कि मुन्ना बजरंगी के ऊपर एक बड़े निर्माता-निर्देशक ने कहानी लिखने को उनसे कहा है। जिसके बाद उन्होंने अपना सभी काम छोड़ दिया है और वह इसकी कहानी लिख रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुन्ना बजरंगी की कहानी को एक पक्षीय नहीं लिखा जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि कैसे एक बस कंडक्टर सात लाख का इनामी कुख्यात बन जाता है। बता दें कि एक समय पर परशुराम शर्मा कोरे कागज का कत्ल, तलाक-तलाक-तलाक, धारा शून्य समेत कई उपन्यासों के चलते प्रसिद्ध रहे। उनके यह उपन्यास काफी लोकप्रिय रहे।

यह भी पढ़ें : कुख्यात सुनील राठी को नई जेल में इन दुश्मनों का सता रहा खौफ!

गौरतलब है कि गत 9 जुलाई को मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसका मुख्य आरोपी सुनील राठी को माना जा रहा है। जिसे 14 जुलाई को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट किया गया है। जबकि इस मामले की जांच अभी पुलिस कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर किन कारणों के चलते मुन्ना बजरंगी की हत्या की गई। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। बताया जाता है कि बजरंगी के खिलाफ लखनऊ, कानपुर व मुंबई में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।