Meerut News: दिल्ली की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस जल्द ही दानिश को गिरफ्तार करेगी।
Meerut Crime News: मेरठ के पूर्व मेयर और पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ मेरठ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी के आदेश पर थाना परतापुर में पूर्व सांसद शहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बता दें दिल्ली निवासी बीए की छात्रा ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक दानिश अखलाक ने उसको दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम में बुलाया था और वहां पर उसके साथ दरिंदगी की थी। पीड़िता तीन दिन से एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दुष्कम के आरोपी दानिश अखलाक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थी। शुक्रवार को भी दिल्ली से आकर पीड़ित छात्रा ने एसएसपी से इस बारे में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। एसएसपी के आदेश पर आज देर रात परतापुर थाने में दानिश अखलाक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं एसओ परतापुर के मुताबिक आरोपी दानिश के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है उसको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये है मामला
मेरठ के मेयर रहे और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर दिल्ली की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। छात्रा का आरोप है कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश उसको दिल्ली देहरादून हाइवे पर स्थित होटल क्रोम में लेकर गया और वहां पर दुष्कर्म किया। दानिश पर आरोप है कि उसने शादी का झांसा दिया था। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद थाना परतापुर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।