19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम के क्षेत्र में हुए धमाके से मच गई अफरा-तफरी

सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के इलाके में मंगलवार को खौफनाक तस्वीरें सामने आई है।  

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Nov 20, 2018

Meerut

भाजपा के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम के क्षेत्र में हुए धमाके से मच गई अफरा-तफरी

मेरठ. जिले के सरधना क्षेत्र में सड़क पर चलते लोगों में अचानक से अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने जैसे ही धमाके की आवाज सुनी तो उनमें हड़कंप मच गया। वे चारों ओर देखने लगे। इतने में उनको दूर धुंआ उठता दिखाई दिया और उसके बाद आग की लपटें उठने लगी। आग के बाद काफी देर तक पटाखों की तेज आवााज की तरह शॉर्ट सर्किट की आवाजें आती रहीं। जिसके चलते लोगों ने सड़क पर उस तरफ जाना बंद कर दिया। सड़क पर जो जहां था, वहीं रूककर इस नजारे को देखने लगा। कुछ लोगों ने मोबाइल निकालकर उसका वीड़ियो भी बनाना शुरू कर दिया।

मेरठ के सरधना तहसील अंतगर्त सरधना-बिनोली मार्ग स्थित पराग की डेयरी के सामने बिजली के इंसुलेटेड तारों में आग लग गई। इसकी वजह से पहले तेज धमाका हुआ और उसके बाद तारों ने आग पकड़ लिया। आग के चलते काफी देर तक लोगों में दहशत बनी रही। चूंकि मेरठ का सरधना क्षेत्र भाजपा विधायक संगीत सोम का इलाका है। वे इसी सीट से विधायक है। इसलिए यहां पर तेज धमाके के बाद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते सहम गए। लोगों को लगा कि कहीं कुछ वारदात हो गई है। लाइन में आग लगने के बाद लोगों के घरों के बिजली उपकरण भी खराब हो गए, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जहां पर तारों में आग लगी थी, वहां पर गाड़िया खड़ी हुई थी। लोगों ने उनके मालिकों को बुलाकर वाहनों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचवाए। इलाके में कई स्थानों पर जर्जर तार बदलवाने के लिए कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों से लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, जिस तार में आग लगी वह हाल में ही बदली गई थी और पूरी तरह से इंसुलेटिड तार थी। उसके ऊपर रबड़ चढी होने के कारण ही आग इतनी देर तक अपना जलवा दिखाती रही।