12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‌‌BIG NEWS: मेरठ में मस्जिद के पास एक के बाद एक 20 धमाके, लोगों में मची अफरा-तफरी

धमाकों की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे लोगरिफलिंग के समय फटा गैस सिलेंडरएक के बाद एक करीब फटे 20 गैस सिलेंडर

1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Apr 29, 2019

blast spot of Meerut

‌‌BIG NEWS: मेरठ में मस्जिद के पास एक के बाद एक 20 धमाके, लोगों में मची अफरा-तफरी

मेरठ. शहर के घंटा घर इलाके में सोमवार की दोपहर को उस समय अफरातफरी मच गई जब घंटाघर के पास धमाके होने लगे। लोग धमाकों की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे। एक के बाद एक कई धमाके हुए। आग की लपटें ऊपर की ओर उठने लगी। घटना मेरठ घंटाघर स्थित अख्तर मस्जिद के पास की है। जहां पर सिलेंडर के गोदाम में सोमवार दोपहर गैस रिफलिंग के समय सिलेंडर फट गए। सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 20 गैस सिलेंडर फटे हैं।

यह भी पढ़ें: एक बैनर के नीचे संगठित हुए कई हिन्दूवादी संगठन, इनके उद्देश्य जानकर हो जाएंगे हैरान

अवैध रूप से गैस रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा
अख्तर मस्जिद के पास प्रदीप की परचून की दुकान है, जिसके ऊपर गैस सिलेंडर का गोदाम है। छत पर गैस रिफलिंग का काम होता है। सोमवार की दोपहर को रिफलिंग करते समय आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखे कई सिलेंडर धमाके के साथ फट गए। इसकी सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी और बाकी सिलेंडरों को निकाल लिया। फिलहाल दमकल टीम मौके पर। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। गोदाम के स्वामी बुरी तरह झुलस गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दमकल की छह गाड़ियों में घंटों की मशक्कत के बाद पर काबू पाया। हादसे के दौरान कॉलोनी के लोगों ने मकान खाली कर दिए। बता दें कि मेरठ में कई स्थानों पर गैस सिलेंडरों की अवैध रिफलिंग का काम होता है। यह सब पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे होता है। मेरठ में इससे पहले भी अवैध रिफलिंग के कारण आग लग चुकी है। हालांकि आज हुए हादसे में किसी मानवीय क्षति की कोई जानकारी नहीं है। एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।