
Fire in Bus On Meerut : आग का गोला बनी बरातियों से भरी बस,बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप
Bus Fire in Meerut मुजफ्फरनगर से शादी समारोह से वापस लौट रही बरातियों से भरी बस में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई। बस में आग लगते ही बराती अपनी जान बचाने के लिए नीचे भागे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती बस पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। बस में आग लगते ही चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। बस में आग देख लोगों ने दोड़कर बरातियों की जान बचाई और आग बुझाने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने बस में फंसे बरातियों केा किसी तरह से बाहर निकाला जिस स्थान पर बस में आग लगी उसके पास ही पेट्रोल पंप स्थित है। पास से जेसीबी मंगाकर आग की लपटों से घिरी बस को वहां से आगे खिसकाकर पेट्रोल पंप को हादसे से बचाया।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। थाना किठौर क्षेत्र के गांव कायस्थ बड़ा निवासी समद की बरात मुजफ्फरनगर के गांव दुल्हेरा में गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद बरात वापस लौट रही थी। बस में 50 से अधिक बराती सवार थे। इनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे। बस जब गढ़ रोड स्थित जयभीमनगर के पास पहुंची तो उसमें अचानक से वायर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस में देखते ही देखते फैल गई। आग लगते ही चालक और परिचालक बीच सड़क पर आग लगी बस को खड़ी कर फरार हो गए।
बस में आग लगने के बाद महिलाओं और बच्चों के बीच चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने बरातियों को सकुशल बस से बाहर निकाला। बस में आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को आग की सूचना दी। काफी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि अगर पेट्रोल पंप तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हदसा हो सकता था। आसपास के लोगों ने तत्काल जेसीबी को मंगाकर बस को पेट्रोल पंप से काफी आगे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
Published on:
24 Oct 2022 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
