23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 rupee exchange: मेरठ में 2000 रुपए नोट बदली के पहले दिन बैंकों में दिखा ऐसा हाल, देखें वीडियो

2000 rupee exchange: आज मेरठ में 2000 के नोट बदली का पहला दिन रहा। आज मेरठ में ये दिन शांति से बीता। बैंकों में भी आज अधिक भीड़भाड़ दिखाई नहीं दी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 23, 2023

ma2319.jpg

2000 rupee exchange: आज मंगलवार को दो हजार रुपए के नोट बदली का पहला दिन मेरठ के बैंकों में शांति से निकल गया। आज पहले दिन लोग बैंकों में अपना 2000 रुपए का नोट जमाकर पांच सौ और सौ रुपए के नोट में बदलते दिखाई दिए।

अधिकांश बैंकों ने नोट बदलने के लिए अलग से काउंटर बनाए हुए हैं। बैंक टोकन बांटकर लोगों की भीड़ संभालते दिखाई पड़े। नोट बदलने में लोगों को कोई परेशानी नहीं दिखी।

लोगों को खाते में पैसा जमा करने पर कोई परेशानी नहीं हुई। जबकि बिना खाते के नोट बदलने वालों को फॉर्म भरना पड़ा और आधार कार्ड की ऑरिजिनल कॉपी दिखानी पड़ी।

लेकिन इस निर्णय का छोटे व्यापारियों और ग्राहकों पर कोई असर दिखाई नहीं दिखा। बड़े व्यापारिक संस्थाओं की लेनदेन बैंकिंग के माध्यम से होने के कारण उन्हें भी कोई नुकसान होता हुआ नहीं दिखाई पड़ रहा है।

































































































































यह भी पढ़ें : 2000 Rupee Note: ATM की CRM में जमा करें 2000 का नोट, ATM में बचे नोट होंगे वापस







डिजिटल लेनदेन के बहुत ज्यादा चलन ने भी लोगों को नोटबंदी की मार से बचाया है। हालांकि, जिन सेक्टर में नकदी से लेनदेन किया जाता है, वहां इसका आंशिक असर दिखाई पड़ रहा है।