23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Grah Gochar 2023: जून में पांच ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों के खुलेंगे भाग्य

Grah Gochar 2023 जून का महीना ग्रह परिवर्तन के हिसाब से काफी खास है। जून में पांच ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

May 30, 2023

ma30103.jpg

Grah Gochar 2023 पांच ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर हालांकि सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियों ऐसी रहेगी जो काफी जून माह में काफी भाग्यशाली रहेंगी। ऐसे में कुछ राशियों के लिए इन ग्रहों का परिवर्तन बहुत ही शुभ रहने वाला होगा। आइए जानते हैं जून के महीने में कब-कब और किन ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा।


बुध ग्रह का गोचर
जून में सबसे पहले बुध ग्रह का गोचर होगा। बुध ग्रह 7 जून को बृषभ राशि में गोचर करेंगे। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक कुंडली में बुध शुभ भाव में होते हैं तो यह तेज बुद्धि, अच्छी सफलता और जीवन में मान-सम्मान दिलाते हैं। बुध ग्रह 7 जून को शाम के 7.40 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे।

सूर्य ग्रह का गोचर
सूर्य ग्रह हर माह में राशि बदलते हैं। सूर्य ग्रह के राशि बदलने को संक्रांति कहते हैं। सूर्य 15 जून को वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वैदिक ज्योतिष में सूर्य आत्मा, मान-सम्मान, नेतृत्व कौशल और धन के कारक हैं। जिन जातकों की कुंडली में सूर्य शुभ स्थान पर हैं उन्हें हमेशा उच्च सफलता दिलाते हैं।

शनि का कुंभ राशि में वक्री होना
सभी ग्रहों में शनि सबसे धीमी चाल वाले ग्रह हैं। इस कारण से इसका शुभ-अशुभ प्रभाव जातकों पर पड़ता है। उसका प्रभाव अधिक देर तक रहता है। शनि अभी स्वयं की राशि कुंभ में हैं। शनि 17 जून को कुंभ राशि में वक्री होगें। 17 जून 2023 को रात 10.48 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री चलेंगे। शनि की टेढ़ी चाल से कुछ राशि के जातकों के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त
19 जून को बुध 7.16 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब कोई ग्रह अस्त होता है तब इसका कारतत्व और प्रभाव कुछ दिनों तक कम होता है। यानी कोई ग्रह अस्त अवस्था में सूर्य के नजदीक आने पर शक्ति खो देता है। ऐसे में बुध अस्त होने पर कुछ राशि वालों के लिए आने वाला समय ठीक नहीं रहेगा।

बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर
19 जून को बुध अस्त होने के बाद 24 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के शुभ प्रभाव से तार्किक क्षमता और वाणी कौशल बढ़ता है। बुध ग्रह को दो राशियां का स्वामित्व मिला है। कन्या और मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं। कन्या राशि में बुध उच्च और मीन राशि में नीच होते हैं।

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: आज गंगा दशहरा पर आंधी और बारिश का अलर्ट, तापमान में आएगी कमी

जून में ये राशियां भाग्यशाली
जून में 5 ग्रहों की चाल बदलने से सभी 12 राशियों के जातकों के ऊपर इसका प्रभाव पड़ता है। लेकिन ज्योतिष की गणना के अनुसार तीन राशि वालों के लिए जून माह बहुत भाग्यशाली रहेगा। जून में वृषभ, सिंह और धनु राशियों के जातकों के भाग्य में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस महीने करियर में अच्छी सफलता के संकेत हैं।