
अस्पताल में कोरोना संक्रमित बच्चे का इलाज करती डाक्टरों की टीम
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब देश में भी चिंता बढ़ रही है। इसी बीच मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती बिजनौर के 5 साल के बच्चे में कोरोना की पुष्टि हुई है। बच्चे को कोरोना और निमोनिया की हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया है। अस्पताल की स्वास्थ्य जांच टीम ने बच्चे का कोरोना सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नई दिल्ली भेज दिया है।
बाल रोग विशेषज्ञ डा. अमित उपाध्याय ने बताया कि 5 साल के बच्चे को निमोनिया की हालत में 22 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। बाल रोग विशेषज्ञ ने लक्षणों के आधार पर बच्चे की आरटी-पीसीआर जांच कराई। जिसमें बच्चे को कोरोना भी पाया गया है।
बच्चे को सांस लेने में कठिनाई होने के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डाक्टरों ने बताया कि लंबे समय बाद निमोनिया का ऐसा मरीज मिला, जिसमें कोविड—19 की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोविड से जटिल निमोनिया होना चिंताजनक है, जिसकी जीनोम मैपिंग कराई जा रही है।
प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल अपनाने की अपील कर दी है। माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. अमित गर्ग ने बताया कि जांच जरूरी है। लेकिन चीन में फैला कोरोना ओमिक्रान का सब- वैरिएंट है जो ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस समय सतर्कता बरतने की जरूरत है। लापरवाही घातक हो सकती है।
Updated on:
24 Dec 2022 02:37 pm
Published on:
24 Dec 2022 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
