
यूपी के मेरठ में बढ़ती ठण्ड के साथ प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। वहीं वेदर रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी प्रदूषण में बढ़ौतरी की संभावनाएं भी जता रही है। साथ ही वेदर डिस्टर्बेंस के असर से मैदानों में सुबह धुंध और प्रदूषण चरम पर पहुंचने की आशंका है।
प्रदूषण के लिए चेतावनी
शहर में प्रदूषण से बेहाल होने की संभावना है और यह स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक बनी रह सकती है। वेदर डिस्टर्बेंस के असर से मैदानों में सुबह धुंध और प्रदूषण चरम पर पहुंचने की आशंका है।
शहरों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मेरठ का एक्यूआई 391 दर्ज हुआ है, जो बहुत खराब श्रेणी में रहा है। अन्य शहरों में भी गंभीर प्रदूषण की स्थिति है, जैसे गाजियाबाद, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में भी हवा बेहद खराब है, जिससे यहां की जनता को परेशानियों का सामना है।
बदलते मौसम का असर
मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 25.3 और रात का 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य था जबकि रात का सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ। वहीं आज दिन भर मौसम गुमसुम रहेगा। शाम से मौसम में आए बदलाव से अधिकतम ताप 25 तो न्यूनतम 13 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा।
Published on:
23 Nov 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
