20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बढ़ती ठंड के साथ घना हुआ कोहरा, एक्यूआई पहुंचा 391 पार

उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ रही है। साथ ही कई शहरों में हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। जिसका सीधा असर एक्यूआई पर पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Riya Chaube

Nov 23, 2023

meerut_pollution.jpg

यूपी के मेरठ में बढ़ती ठण्ड के साथ प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। वहीं वेदर रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी प्रदूषण में बढ़ौतरी की संभावनाएं भी जता रही है। साथ ही वेदर डिस्टर्बेंस के असर से मैदानों में सुबह धुंध और प्रदूषण चरम पर पहुंचने की आशंका है।

प्रदूषण के लिए चेतावनी
शहर में प्रदूषण से बेहाल होने की संभावना है और यह स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक बनी रह सकती है। वेदर डिस्टर्बेंस के असर से मैदानों में सुबह धुंध और प्रदूषण चरम पर पहुंचने की आशंका है।

शहरों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मेरठ का एक्यूआई 391 दर्ज हुआ है, जो बहुत खराब श्रेणी में रहा है। अन्य शहरों में भी गंभीर प्रदूषण की स्थिति है, जैसे गाजियाबाद, नोएडा, और ग्रेटर नोएडा। लखनऊ में भी हवा बेहद खराब है, जिससे यहां की जनता को परेशानियों का सामना है।

बदलते मौसम का असर
मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 25.3 और रात का 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य था जबकि रात का सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ। वहीं आज दिन भर मौसम गुमसुम रहेगा। शाम से मौसम में आए बदलाव से अधिकतम ताप 25 तो न्यूनतम 13 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा।