20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने चलाया कॉम्बिंग अभियान

Leopard in Meerut मेरठ के शहरी क्षेत्र से जुड़े ग्रामीण इलाकों में तेंदुआ दिखाई देने से गांव से शहर तक दहशत फैल गई है। ग्रामीणों की माने तो ईंख के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया है। जिससे ग्रामीण दहशत में है। वहीं तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग भी सतर्क हो गया है और टीम गठित कर ग्रामीण इलाकों में कॉम्बिंग अभियान शुरू किया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 12, 2022

ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने चलाया कॉम्बिंग अभियान

ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दहशत, वन विभाग ने चलाया कॉम्बिंग अभियान

Leopard in Meerut मेरठ में फिर से तेंदुए ने दस्तक दी है। हापुड रोड स्थित गांव फफूंडा में तेंदुए के पदचिन्ह मिलने की जानकारी हैं। बताया जाता है कि तेंदुआ फफूंडा,खानपुर गांव से शहर की ओर गया है। ऐसे में तेंदुए के शहर में होने की जानकारी लगते ही लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम तेंदुए के पंजों के निशानों के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार आज बुधवार को फफूंडा, खानपुर गांव में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया।

किसान देवेन्द्र ने ईंख के खेत में तेंदुआ देखा गया। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाया। वन विभाग की टीमें इस समय सघन कॉम्बिंग अभियान चला रही हैं और टीम के सदस्य ग्रामीणों को भी तेंदुए के बारे में जागरूक कर रहे हैं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ ने बताया कि आज प्रातः 09ः30 बजे ग्राम फंफूडा और खानपुर के ग्रामीणों के माध्यम से तेंदुआ दिखायी दिए जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए विधान चन्द्र, क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ एवं तारादत्त जोशी क्षेत्रीय वन अधिकारी रिठानी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन करते हुए सघन कॉम्बिंग कर तेंदुए को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।


यह भी पढ़ें : जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर के हत्या की साजिश रचने वाले आस मोहम्मद के मेरठ कनेक्शन की जांच करेगी SIT

उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ को भी तत्काल क्षेत्र के ग्रामीणों को एसओपी की गाईडलाइन्स के अनुसार क्या करें एवं क्या न करें के संबंध में जागरूक करने हेतु मौके पर भेजा गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ द्वारा ग्राम खानपुर एवं आसपास के व्यक्तियों से संवाद कर एसओपी की गाईडलाइन्स के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। वर्तमान में ग्राम खानपुर एवं उसके आसपास के क्षेत्रो में वन विभाग की गठित टीमों द्वारा सघन कॉम्बिंग अभियान जारी है।