scriptबड़ा खुलासाः 50 करोड़ की संपत्ति के लिए बेटे ने की थी अपोलो सर्कस के मालिक व पूर्व बसपा विधायक की हत्या | Former BSP MLA Haji Alim murder for wealth of 50 crores | Patrika News

बड़ा खुलासाः 50 करोड़ की संपत्ति के लिए बेटे ने की थी अपोलो सर्कस के मालिक व पूर्व बसपा विधायक की हत्या

locationमेरठPublished: Mar 13, 2020 01:12:32 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- मेरठ सीबीसीआईडी ने मेरठ से किया था गिरफ्तार- विधायक पुत्र से मेरठ में तीन दिन से हो रही थी पूछताछ- अपोलो सर्कस के मालिक भी रहे हैं पूर्व विधायक हाजी अलीम

hazi-alim.jpg
मेरठ. बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम का उनके बेटे अनस ने ही कत्ल किया है। बेटे ने 50 करोड़ की संपति के लिए बसपा नेता और अपने पिता की हत्या की है। इसमें हत्यारोपी बेटे का साथ एक सिपाही और गाड़ी ड्राइवर ने भी दिया। मेरठ में सीबीसीआईडी कार्यालय में गुपचुप तरीके से चली पूछताछ में बेटे अनस ने पूरी वारदात को स्वीकार कर लिया है। सीबीसीआईडी ने अनस को बुलंदशहर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि हाजी अलीम का अपोलो सर्कस भी था।
यह भी पढ़ें

मां की हत्या के बाद जमानत पर बाहर था अनस, फिर कर दी पूर्व बसपा विधायक पिता की हत्या

सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी पाठक के अनुसार, बुलंदशहर के मोहल्ला सरायधारी निवासी अपोलो सर्कस के मालिक और पूर्व विधायक हाजी अलीम की हत्या उनके बेटे अनस अलीम ने ही की थी। अनस ने अपने गनर शारेब निवासी मीरापुर मुजफ्फरनगर और चालक साजिद के साथ मिलकर अलीम की गोली मारकर हत्या की थी। शारेब यूपी पुलिस का सिपाही है और बुलंदशहर में तैनात है। सीबीसीआईडी के पास हत्या के सभी सुबूत हैं। एसपी ने बताया कि साजिद को सीबीसीआईडी पहले ही जेल भेज चुकी है। उसके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद किया गया था। शारेब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभाग से अनुमति ली जाएगी।
बता दें कि 10 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 11 बजे हाजी अलीम की कनपटी पर गोली लगा शव उनके ही घर के बेडरूम में पड़ा मिला था। उनके भाई एवं सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस की तरफ से अज्ञात के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
50 करोड़ की संपत्ति के लिए किया पिता का कत्ल

हाजी अलीम ने कुछ साल पहले ही चौथा निकाह फराह के साथ किया था। उनकी ढाई साल की बेटी है। अलीम अपनी चौथी पत्नी के साथ ही रहते थे। अनस को लगता था कि अलीम अपनी 50 करोड़ की संपत्ति चौथी पत्नी के नाम कर देंगे। इसीलिए उसने अलीम की हत्या कर दी, ताकि संपत्ति का वारिस बन सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो