
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध को देखते हुए मेरठ में सतर्कता बरती जा रही है। दिन-रात अधिकारी सड़कों पर गश्त कर स्थिति का जायजा लेते रहे। वहीं महानगर के संभ्रांत और जागरूक लोग शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। CAA के विरोध को देखते हुए आज जुमे की नमाज को लेकर जिले को कई सेक्टरों और जोन में बांटा गया है। इनमें मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं बसपा के पूर्व सांसद और मेरठ के महापौर रह चुके शाहिद अखलाक (Shahid Akhlaq) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सांसद शाहिद अखलाक ने कहा कि कुछ लोग पर्चे बांटकर जिले की शांति में जहर घोलना चाहते हैं। जो लोग पर्चे बांट रहे हैं। उनमें किसी का नाम नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे दो-तीन दिन से देख रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज फैलाया जा रहा है। उन्होंने अपनी ही कौम के लोगों से यह पूछा है कि यह संदेश किसने फैलाया है, कौन है जो रास्ते बंद करने की बात कर रहा है, कौन है जो नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन सब बातों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा हमें शांति के साथ चलना है। इसका विरोध करना है तो कानूनी प्रक्रिया के साथ और शांतिपूर्वक तरीके से करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे इस्लाम के मानने वालों ने हिंसा का कोई पैगाम नहीं दिया है।
शाहिद अखलाक ने कहा कि मैं कौम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जुमे की नमाज पढ़ें और शांतिपूर्वक अपने घरों को जाएं। उन्होंने कहा कि बड़े लोग अपने बच्चों को समझाएं कि वे किसी भी ऐसे जलसे में शामिल न हों, जिसमें हिंसा का पाठ पढाया जा रहा हो। बता दें कि आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
Published on:
20 Dec 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
