18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सपा विधायक ने 59 साल की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर बांटी मिठाइयां

मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा से पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 साल की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 25, 2023

a2519.jpg

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में इस बार हस्तिनापुर विधानसभा के सपा के पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी। 59 साल के पूर्व विधायक ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है।

इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले प्रभुदयाल वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के हस्तिनापुर विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं।

वहीं एक बार राज्यमंत्री पद पर रहे हैं। कक्षा 12 की परीक्षा पास कर पूर्व विधायक की खुशी का ठिकाना नहीं है। कक्षा 12 की परीक्षा पास करने वाले सपा के पूर्व मंत्री प्रभुदायल वाल्मीकि ने कहा कि उन्होंने हार नहीं मानी।

उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को दरकिनार करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने का दृढ़ संकल्प किया और 59 वर्ष की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी।

पूर्व विधायक के 59 साल की उम्र में इंटरमीडिएट परीक्षा पास करना क्षेत्र में चर्चा बना हुआ है। वहीं, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती है। अगर मन में दृढ़ इच्छा हो तो कोई भी मंजिल आसानी से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : मेरठ के तीन छात्रों को मिला यूपी बोर्ड की टॉप टेन सूची में स्थान, यूटयूब पर स्टडी कर पाई सफलता

पूर्व मंत्री प्रभु दयाल ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संदेश है कि जितनी शिक्षा प्राप्त करो उतना कम है। इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने परीक्षा दी और सफलता हासिल की है


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग