
मेरठ। गुदड़ी बाजार मे बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में दो बिरादरी आमने-सामने आ गई और दोनों ओर से पथराव और फायरिंग हुई। गोली राईन बिरादरी के चाचा व उसके भतीजे को लगी है। इसमें आठ लोग घायल हुए हैं। गोली चलाने का आरोप बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक व भतीजे यासिर पर लगा है। इस गोलीबारी के बाद दोनों पक्षों ने हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके खदेड़ा। यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पीड़ित पक्ष ने राशिद और साकिब समेत छह लोगों को नामजद कराया है।
सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला के अनुसार गुदड़ी बाजार के सलाउद्दीन कुरैशी और करमअली के आशिक इलाही के बीच मंगलवार की सुबह बच्चों के क्रिकेट खेलने के विवाद में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया था। सलाउद्दीन पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के परिवार से जुड़ा बताया गया। आरोप है कि रात करीब 10 बजे पूर्व सांसद का भाई राशिद अखलाक, सलाउद्दीन व नौशाद समेत दर्जनों युवक आशिक की परचून की दुकान पर पहुंचे। जहां पर आशिक से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी लगते ही आशिक पक्ष से अमान समेत दर्जनों लोग वहां पहुंचे।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि इसके बाद राशिद अखलाक आदि ने गोलियां चला दीं, जिसमें आशिक और अमान के पैर में गोली लग गई। जबकि आशिक पक्ष से आठ लोग घायल होने बताए गए। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के मुताबिक राशिद और साकिब अखलाक पर गोलियां चलाने का आरोप है। इस मामले में समीर की तहरीर पर राशिद अखलाक, साकिब अखलाक, यासिर, नौशाद, समीर, सुहेब नामजद किए गए।
Published on:
11 Sept 2019 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
