
मेरठ। क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान फायरिंग करके दो लोगों को गोली मारने के आरोपी बसपा के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्चा थी कि इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, अब आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, कोर्ट में अग्रिम जमानत डालकर राशिद अखलाक घर पहुंचा ही था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद जेल भेज दिया। हालांकि चर्चा सेटिंग से गिरफ्तार होने की भी चल रही है। इससे पहले आरोपी गुरुवार को खुलेआम अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुंचा था। पूर्व सांसद के बेटे और भतीजे की गिरफ्तारी के लिए भी तीन टीमें बनाई गई हैं।
यह हुआ था उस दिन
कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक और बेटे साकिब अखलाक ने मंगलवार की रात दबंगई दिखाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए थे। इस मामले में कुल आठ व्यक्ति घायल हुए थे। पीड़ित पक्ष ने राशिद और साकिब समेत छह लोगों को नामजद कराया था। गुदड़ी बाजार के सलाउद्दीन कुरैशी और करमअली के आशिक इलाही मंगलवार की सुबह बच्चों के विवाद में कहासुनी हुई थी। दोनों पक्ष में समझौता भी हो गया था।
मारपीट, तोड़फोड़ के बाद फायरिंग
आरोप था कि उसी दिन रात में करीब 10 बजे पूर्व सांसद का भाई राशिद अखलाक, सलाउद्दीन व नौशाद समेत दर्जनों युवक आशिक की परचून की दुकान पर पहुंचे। जहां पर आशिक से मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इसकी जानकारी लगते ही आशिक पक्ष से अमान समेत दर्जनों लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि राशिद अखलाक आदि ने गोलियां चला दीं, जिसमें आशिक और अमान घायल हो गए थे। एसपी सिटी डा. एएन सिंह के अनुसार राशिद और साकिब अखलाक पर गोलियां चलाने का आरोप है। राशिद की गिरफ्तारी के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Published on:
14 Sept 2019 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
