22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP के पूर्व मंत्री से भिड़ने वाला पूर्व सिपाही ने जनसंख्या को लेकर भाजपा सरकार को दी अनिश्चिकालीन धरना देने की चेतावनी

Highlights . मायावती के दबंग विधायक याकूब से भिड़ने वाले चहन सिंह बालियान उतरे सड़कों पर. बढ़ती जनसंख्या को नियत्रंण की मांग की  

2 min read
Google source verification
chan.png

मेरठ। बढ़ती जनसंख्या को लेकर चहान सिंह बालियान ने सोमवार को प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जल्द ही कानून नहीं बना तो ये संसद भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे। उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून न बनने तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन व सामाजिक संकट से भारत में परेशानी खड़ी होगी।

यह भी पढ़ें: जाम लगते ही पहुंचेंगे ट्रैफिक मार्शल, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

चहान सिंह ने कहा कि देश की आबादी 135 करोड़ से अधिक है। आने वाले कुछ ही साल में चीन को पीछे छोड़ देंगे। चीन का क्षेत्रफल एक तिहाई भी नहीं है। विश्व की कुल जनसंख्या 17.74 प्रतिशत भारत में है। उपलब्ध संसाधन बहुत तेजी से कम पड़ते जा रहे हैं। साथ ही जनसंख्या विकास में रोड़ा बन रही है। जो विकास हो रहा है, वह जनसंख्या के सामने ऊंट के मुंह में जीरे साबित हो रहा है। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, सड़क, एयरपोर्ट, प्रशासनिक दफ्तर, कारखाने और आवास उपलब्ध कराने में ही खेती की जमीन घट रही है। जंगल नष्ट होने की वजह से प्रदूषण बढ़ रहा है।

खाने को पर्याप्त अन्य भी पैदा नहीं होगा। लोगों के लिए शिक्षा की व्यवस्था हो पाएगी। बेरोजगारी और बीमारी अपने चरम पर होंगी तथा व्यवसाय भी चारों ओर भुखमरी और गरीबी के कारण ठप पड़ जायेंगे। ऐसी स्थिति में एक दिन ऐसा आयेगा जब लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जायेंगे और देश गृहयुद्ध के कगार पर होगा। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी मोनिका शर्मा भी साथ रही।

बता दें कि चहान सिंह बालियान यूपी पुलिस का रिटायर्ड दरोगा है। यह मायावती के दबंग विधायक याकूब कुरैशी से भिड़ गया था। उस दौरान चहान सिंह ने इस्तीफा दे दिया और तभी से कुरैशी के खिलाफ केस लड़ रहा है।