26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

school Closed : पहले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे स्कूल, अक्टूबर की शुरूआत छुटिटयों के साथ

school Closed इस बार अक्टूबर माह में सभी त्योहार पड़ रहे हैं। ये पहला मौका है जबकि अक्टूबर में ही दशहरा और दीपावली जैसे बडे़ पर्व मनाए जाएंगे। जाहिर सी बात है त्योहारों पर स्कूलों में अवकाश भी होंगे। इस बार अक्टूबर की शुरूआत ही स्कूलों में अवकाश से हो रही है। आज एक अक्टूबर को स्कूल खुलने के बाद कल दो अक्टूबर से स्कूलों में चार दिन का अवकाश रहेगा। मेरठ डीआईओएस और बीएसए ने इन चार दिनों में स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। कल वैसे भी दो अक्टूबर को रविवार है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 01, 2022

school Closed : अक्टूबर की शुरूआत छुटिटयों के साथ, पहले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे स्कूल

school Closed : अक्टूबर की शुरूआत छुटिटयों के साथ, पहले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे स्कूल

school Closed आज से अक्टूबर माह की शुरूआत हो रही है। इस बार अक्टूबर माह में त्योहारों के कारण स्कूली बच्चों को खूब छुटिटयां मिलेगी। मेरठ में अक्टूबर माह की शुरूआत ही अवकाश से हो रही है। मेरठ बीएसए का कहना है कि पहले त्योहार अक्टूबर और नवंबर माह में मनाए जाते थे। लेकिन इस बार अक्टूबर माह में ही अधिकांश पर्व पड़ रहे हैं। जिस कारण अक्टूबर में स्कूलों की छुटिटयां भी अधिक ही हैं।

उन्होंने बताया कि मेरठ ही नहीं पूरे प्रदेश में त्योहरों पर स्कूली अवकाश एक जैसे ही हैं। लेकिन कुछ जिलों में स्थानीय अवकाश होने के चलते इसकी संख्या बढ़ रही हैं। बीएसए मेरठ ने बताया कि कल 2 अक्टूबर को मेरठ में रविवार और गांधी जयंत के कारण अवकाश रहेगा। उसके बाद तीन दिन अष्टमी,नवमी और दशहरा का अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें : TB Free India Campaign : टीबी मरीजों की देखभाल करेंगे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने गोद लिए 20 क्षय रोगी

स्कूल की छुट्टी के अनुसार अब लोग बाहर घूमने का प्लान भी बना रहे हैं। इस बार अक्टूबर माह में ही दशहरा और दिवाली होने की वजह से स्कूलों में भरपूर छुट्टी मिलने वाली है। मेरठ में दो अक्टूबर को गांधी जयंती, इसके बाद नवरात्र और दशहरा के मौके पर तीन दिन का अवकाश रहेगा। इसके अलावा रविवार के अवकाश भी जोड़ दिए जाए यह महीना अवकाश से भरपूर रहेगा।