22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुफ्त में बिजली कनेक्शन लेना है तो करिए आवेदन, इतने दिनों के लिए मिल रही छूट

खास बातें पीवीवीएनएल के एमडी ने दिए अफसरों को निर्देश केंद्र सरकार की योजना पर विभाग ने की तैयारी मुफ्त बिजली कनेक्शन दो अक्टूबर तक लगवा सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

bijli

मेरठ। यदि आपके पास बिजली कनेक्शन नहीं है तो बिजली विभाग आपको मुफ्त में बिजली कनेक्शन देगा। इसके लिए आवेदन के समय कोई चार्ज नहीं लेगा। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की योजना को पीवीवीएनएल के अफसर अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं। सौभाग्य योजना दो अक्टूबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ेंः जिस क्षेत्र में पलायन रहा था सुर्खियों में, अब यहां हुआ ऐसा काम कि मच गया हड़कंप

सिर्फ कनेक्शन देगा विभाग

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के एमडी आशुतोष निरंजन ने इस संबंध में विभागीय अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त में केवल कनेक्शन दिया जाएगा। कोई नया विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाएगा। न ही कोई नई विद्युत लाइन डाली जाएगी। इसलिए उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेने के लिए कोई भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है। इन कनेक्शनों को लगवाने वाले ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 500 रुपये का भुगतान हर महीने बिल में 50 रुपये की मासिक किस्त की तरह चुकाना होगा।

VIDEO: शुरू की गई ऐसी कार्याशाला, जिसमें दी जा रही कानून की जानकारियां

मानिटरिंग करेंगे विभागीय अफसर

एमडी आशुतोष निरंजन ने बताया कि सौभाग्य योजना व नाॅन सौभाग्य योजनाओं के अंतर्गत अफसर इसकी मानिटारिंग करेंगे। इसी संबंध में क्षेत्रवार बैठकें भी होंगी। पीवीवीएनएल के अंतर्गत वेस्ट यूपी के 14 जनपद आते हैं। यहां सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त में बिजली कनेक्शन लिए जा सकते हैं।