
fruits Prices increased in Meerut : नवरात्र से पहले फलों के दामों में आया उछाल, इस भाव पहुंचे सेब और केले
fruits Prices increased in Meerut सोमवार से त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। त्योहारी सीजन का पहला त्योहार नवरात्र पर्व सोमवार से शुरू हो रहा है। नवरात्र के शुरू होने से पहले ही फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। नवरात्र से पहले बाजार में फलों के थोक व फुटकर बिक्री में लोगों को ऊचे दाम पर आज से ही फल खरीदने पड़ रहे हैैं। बता दें कि रक्षाबंधन के बाद से फलों के फुटकर दामों में कमी आई थी। लेकिन, नवरात्रि के शुरू होने से एक दिन पहले ही फलों के फुटकर दामों में तेजी आई है। इस समय बाजार में प्रत्येक फलों के दामों में 20 रुपए से लेकर 30 रुपए की तेजी देखी जा रही है।
नवरात्र के मौके पर फलों की मांग अधिक बढ़ जाती है। लोग देवी के व्रत के मौके पर फलों का सेवन अधिक करते हैं। व्रत के फलों से लेकर सीजनल फल के अलावा अन्य चीजों की खूब बिक्री होती है। इस लिहाज से फलों के अलावा व्रत के अन्य सामग्री पर भी इसका असर पड़ा है। दूध के भाव दो महीने पहले ही बढ़ा दिए गए थे। बारिश के मौसम के चलते फलों की कीमतों में बढ़ोतरी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बाजार में आज व्रत और फलाहार के दामों में अधिकता है।
बाजार में फलों का भाव
फल ............... भाव अब .......... भाव पहले
सेब- ............... 150 ............ 100 रुपए किलो
अंगूर पीला - ..... 200 ............. 150 रुपए किलो
अंगूर काला- ........250 ........... 200 रुपए किलो
कीवी - .......... 50 ............ 30 रुपए प्रति पीस
अनार- ........... 150 ........... 120 रुपए किलो
केला ............. 80 .......... 50 रुपए दर्जन,
पपीता- .............70 .......... 50 रुपया प्रति किलो
चीकू - ............120 80 रुपये प्रति किलो
सभी फलों के दाम में 20-30 प्रतिशत का उछाल देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि फलों की कीमत में अभी और भी तेजी आएगी।
Published on:
25 Sept 2022 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
