14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: दशहरा मेले की सुरक्षा के लिए तैयार किया फुलप्रूफ प्लान

पुलिस अधिकारी उतरे सड़कों पर, मेले की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा  

Google source verification

मेरठ। दशहरा मेले को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने जिले भर में जगह-जगह सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। महानगर के दशहरा के प्रमुख मेला स्थलों से लेकर संवेदनशील स्थलों तक पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल व पीएसी लगाई गई है। सुरक्षित टीम समेत जिले भर में 211 स्थानों पर सशस्त्र बल तैनात किया गया है। मेलों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। शरारती तत्वों व मनचलों पर भी नकेल कसने का आदेश दिया गया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। वहीं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष को सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। भीड़भाड़ वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थलों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस पर्व के मद्देनजर पहले ही ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के सभी प्रकार का अवकाश रद किया जा चुका है। इसके लिए इंटेलीजेंसी विंग, साइबर सेल तो अपना काम करेंगी ही, इसके अतिरिक्त बीडीएस, एएसटी टीम तमाम स्थानों पर काम करेगी। इसके अलावा सिविल फोर्स, आरएएफ की कंपनी और पीएसी भी पर्याप्त मात्रा में है। इसके अलावा 3500 सिविल फोर्स के जवान लोगों की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..