25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से हो रही यूपी में धर्मांतरण के लिए फंडिंग, ऐसे खुला राज

धर्मांतरण मामलों नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पाया गया कि मेरठ ही नहीं यूपी के अन्य जिलों में भी दिल्ली से धर्मांतरण के लिए फंडिंग हो रही है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Mar 21, 2023

दिल्ली से हो रही यूपी में धर्मांतरण के लिए फंडिंग, नेटवर्क खंगाल रही पुलिस

आरोपी की तलाश में पुलिस दे रही दबिश।

मेरठ के कंकरखेड़ा में चल रहे धर्मांतरण मामले में पुलिस को नए सबूत हाथ लगे हैं। जांच में सामने आया कि धर्मांतरण का मास्टर माइंड दिल्ली से यूपी के जिलों में जाल बिछाए हुए था।

यह भी पढ़ें : Video: जेल में बंद मीट कारोबारी पूर्व विधायक याकूब कुरैशी की संपत्ति होगी जब्त

वह दिल्ली में बैठकर पश्चिम यूपी के जिलों में धर्मांतरण करवा रहा था। इसके लिए दिल्ली से ही फंडिंग भी हो रही थी।

दिल्ली से एक संस्था के संचालक द्वारा धर्मांतरण के लिए फंडिंग का पैसा मेरठ और अन्य जिलों में भेजा जाता था। पुलिस आरोपी के नेटवर्क को खंगाल रही है।

रविवार को धर्मांतरण के मामले में हंगामे के बाद पुलिस सतर्क हुई। इस संबंध में जैकब नाम के एक आरोपी को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें : Video: दिल्ली किसान महापंचायत में जा रहे किसानों का दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर कब्जा

पुलिस ने जैकब, उसके पिता कंवरपाल और फंडिंग कराने वाले मुख्य आरोपी फास्टर जॉनसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गरीब कन्याओं की शादी के नाम पर फंडिंग के लिए पैसा आता था। कंवरपाल ने गाजियाबाद में धर्म परिवर्तन किया था।

आरोप है कि कंवरपाल और उसका बेटा जैकब पिछले दो साल से लोगों का धर्मांतरण करा रहे थे। हिंदू राष्ट्र सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था।

पुलिस के मुताबिक, जैकब ने बताया कि वह पिछले दो साल से अपने पिता के साथ मिलकर धर्मांतरण करा रहा है। पुलिस ने अपनी ओर से कंवरपाल, जैकब और फास्टर जॉनसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि मुख्य आरोपी जॉनसन फास्टर धर्मांतरण के लिए फंडिंग करता था।