
मेरठ। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने और उखाडऩे का काम करते थे। ये गिरोह वारदात के दौरान अपने साथ गैस कटर मशीन साथ रखता था। इस गिरोह ने हरियाणा में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गिरोह को मेरठ की सरधना पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन मिनट का एक डेमो वीडियो भी जारी किया है, जिसमें ये आरोपी ताले तोडऩे से लेकर एटीएम मशीन काटने के बारे में बता रहे हैं।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सरधना में बिनौली रोड पर कैनरा बैंक का एटीएम है। कुछ चोर गुरुवार रात करीब 1.45 बजे एटीएम में चोरी का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश इकबाल, सलाउद्दीन, गुलफाम निवासी ग्राम लोई थाना फुगाना और शाहरुख निवासी ग्राम बिजाना थाना बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) हैं। इनसे एक तमंचा, चाकू, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, लोहे के दो सब्बल, वैगनआर कार बरामद की है।
इनका एक साथी इरफान निवासी खतौली फरार है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने अपनी कार की डिग्गी में ऑक्सीजन और एलपीजी सिलेंडर फिट कर रखा था। किसी भी एटीएम बूथ के सामने कार खड़ी कर ये गैस सिलेंडरों से गैस कटर चालू करते थे। गैस कटर से ताले तोड़कर एटीएम मशीन के बांयी तरफ की उस प्लेट को गैस कटर से काटते थे, जहां बॉक्स में रुपये रखे होते थे। उसके बाद उसमें से रुपये निकाल लेते थे। पकड़े गए लोग अधिकतर रात को दो बजे से चार बजे के बीच वारदात को अंजाम देते थे। ये लोग दिन में एटीएम की रेकी करते थे और उसके बाद रात में घटना करते थे। अमूमन ये ऐसे एटीएम को चुनते थे, जो ग्रामीण क्षेत्र में लगे हुए हैं या फिर हाइवे पर मुख्य मार्ग पर। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Updated on:
12 Oct 2019 04:35 pm
Published on:
12 Oct 2019 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
