
मेरठ। तीन युवकों ने एक युवती को पहले तो जबरन शराब पिलाई उसके बाद गैंगरेप किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने युवकों की घेराबंदी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने मौके से दो युवकों को पकड़ लिया। जबकि एक युवक फरार हो गया। जिस युवती के साथ गैंगरेप हुआ है। उसे मंदबुद्धि बताया जा रहा है। महिला के परिजनों ने घटना की तहरीर दी है।
सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि युवती गांव में घूमती रहती है। वह गांव की पुलिया के निकट पहुंच गई। वहां गांव के ही तीन युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने युवती को बहाने से अपने पास बुलाया और जबरन उसे शराब पिला दी। युवती जब नशे की हालत में हो गई तो आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी की। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट भी की।
इस दौरान गांव का एक युवक सरधना की तरफ जा रहा था। उसकी नजर युवती पर पड़ गई। पूरा मामला भांपते हुए उसने तुरंत गांव में घटना की सूचना दी। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की। लोगों ने दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि एक आरोपी, ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों की पहले जमकर पिटाई की, उसके बाद थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को हवालात में डाल दिया। ग्राम प्रधान पीडि़त युवती को थाने लेकर पहुंचा और नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। युवती का मेडिकल कराने के लिए उसे मेरठ भेज दिया गया। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाने जमकर हंगामा किया। थाने के सामने भी ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस ने बामुश्किल ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सीओ ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Updated on:
12 Oct 2019 02:26 pm
Published on:
12 Oct 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
