29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hastinapur Meerut: हस्तिनापुर में गंगा सफारी के साथ करिए डाल्फिन और मगरमच्छ वीडियोग्राफी

Hastinapur Meerut: मेरठ के हस्तिनापुर में अब गंगा सफारी का आनंद पर्यटक ले सकेंगे। इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग ने संयुक्त तैयारी शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Apr 02, 2023

Hastinapur Meerut: मेरठ के हस्तिनापुर में शुरू होगी गंगा सफारी, वीडियोग्राफी की मिलेगी सुविधा

हस्तिनापुर में गंगा सफारी का आनंद लेते पर्यटक। (फाइल फोटो)

हस्तिनापुर आने वाले पर्यटक अब गंगा सफारी का आनंद ले सकेंगे। हस्तिनापुर में गंगा सफारी की शुरूआत 15 अप्रैल से होगी। जिसमें दो बोट को हस्तिनापुर में छोड़ा जाएगां जिसमें बैठकर पर्यटक गंगा सफारी का आनंद ले सकेंगे।

अप्रैल में विभाग को दो बोट मुख्यालय से प्राप्त हो जाएंगी। इन बोट को गंगा में चलाया जाएगा। इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। हस्तिनापुर क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के लिए विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग के साथ मिलकर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

वन विभाग की ओर से हस्तिनापुर को पर्यटन क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए कई योजना चलाई जा रही हैं। विभाग जहां जैव विविधता पार्क और गंगा वन तैयार करने जा रहा हैं। इसी के साथ विभाग की ओर से अप्रैल में लोगों को गंगा दर्शन भी कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Meerut News: मेरठ में 26 लाख की स्मैक के साथ दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

विभाग की ओर से लोगों को गंगा सफारी कराई जाएगी। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि पर्यटन विकास को लेकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

हस्तिनापुर वन्य क्षेत्र, गंगा किनारे, रेस्क्यू सेंटर, नेचर ट्रेल समेत सभी जगहों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसके लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों से वार्ता चल रही है। गंगा सफारी हस्तिनापुर से लेकर गढ़ गंगा तक पर्यटकों को कराई जएगी।

Story Loader