
इस समय लगाएं घर में झाड़ू, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न होगी, फिर नहीं होगी धन की कमी
मेरठ। घर में झाड़ू लगाने का समय होता है। जिसने सही समय पर सफार्इ करने के लिए झाड़ू लगार्इ, उनके यहां धन की कभी कमी नहीं होती। घर में सफार्इ के लिए झाड़ू सही समय लगाने का नियम बना लें तो मां लक्ष्मी की असीम कृपा से घर की दरिद्रता दूर हो जाएगी आैर घर में धन-सम्पदा का अभाव खत्म हो जाएगा।
सुबह चार से पांच बजे के बीच झाड़ू
सुबह चार से पांच बजे के बीच घर में सफार्इ के लिए झाड़ू लगार्इ जाए तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं आैर यदि रात के समय झाड़ू लगार्इ जाती है तो मां लक्ष्मी उस व्यक्ति से रुष्ट हो जाती हैं आैर उस घर में दरिद्रता आने लगती है। वैसे तो दिन के चार पहर में झाड़ू से सफार्इ की जा सकती है, लेकिन रात को झाड़ू कदापि न लगाएं। सही समय सुबह चार से पांच बजे ही है, प्रयत्न करें कि इसी समय घर में झाड़ू लगे। ज्योतिषाचार्य ललित गर्ग का कहना है कि झाड़ू लगाने का सही समय सुबह चार से पांच बजे का है।
साफ घर में मां लक्ष्मी का निवास
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। साफ-सुथरे घर में ही मां लक्ष्मी का निवास माना गया है। गंदे आैर बिना साफ-सुथरे घरों में कलह आैर दरिद्रता का वास हो जाता है। उन्होंने बताया कि घर की सफार्इ में झाड़ू आैर पोंछा बेहद महत्व रखता है। अगर सही समय पर इसे रोजाना कर लिया जाए तो घर में धन-धान्य आैर सुख शांति बनी रहती है।
झाड़ू को घर में छिपाकर रखें
झाड़ू को लक्ष्मी देवी का प्रतीक माना गया है तो इसे खुली जगह में रखने से परहेज करना चाहिए। झाड़ू को एेसी जगह रखें, जिस पर किसी की नजर न पड़े। झाड़ू को हमेशा पश्चिम दिशा या पश्चिम दिशा के कमरे में रखें। रसोर्इ में झाड़ू कभी नहीं रखें, इससे घर के लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। कभी भी टूटी झाड़ू इस्तेमाल न करें। साथ ही झाड़ू से किसी जानवर या किसी व्यक्ति को न मारें या इस पर पैर न रखें, इससे घर में अपशगुन बढ़ते हैं। साथ ही घर में किसी के जाते ही झाड़ू न लगाएं, यह दरिद्रता को बढ़ाता है।
Published on:
06 Dec 2018 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
