
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, एक 19 साल की युवती से रेप के मामले में पुलिस ने 23 साल के आरोपी के 90 वर्षीय दादा और परदादा सहित परिवार के 4 पीढ़ियों पर FIR दर्ज की है। हैरानी की बात यह है कि परदादा की मौत 20 साल पहले हो चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। जब उसने इस बारे में उसकी फैमिली को बताया गया, तो उन्होंने आरोपी का सपोर्ट किया।
खेत में ले जाकर किया रेप
थाने में दर्ज FIR के अनुसार, 19 वर्षीय पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उनके गांव के एक 23 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर उनकी बेटी से शादी का झांसा देकर करीब दो साल तक यौन शोषण किया। पीड़िता के पिता ने कहा, "कुछ समय पहले जब बेटी ने युवक पर शादी करने का दबाव डाला, तो वह आदमी मेरी बेटी को 31 मई, 2023 को पास के एक खेत में ले गया और उसके साथ फिर रेप किया। इस दौरान उसके दो चचेरे भाइयों ने पहरा दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी।"
जान से मारने की दी धमकी
बता दें कि घटना के करीब एक सप्ताह बाद 7 जून को पीड़िता ने यह बात अपने पिता को बताई। पीड़िता के पिता ने जब युवक के परिवार से संपर्क किया, तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया। यही नहीं, पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। हालांकि युवती के पिता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में मामले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। FIR में आरोपी युवक के परिवार के 10 सदस्यों के नाम शामिल हैं, जिसमें आरोपी के 90 साल के दादा भी शामिल हैं। इस बीच आरोपी परिवार ने बुधवार को बुलंदशहर के सीनियर एसपी श्लोक कुमार से मुलाकात करके FIR पर आपत्ति जताई। SSP ने मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
आहड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ निशान सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर, आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 147 (दंगा), 323 (चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग), 506 (आपराधिक धमकी) का केस दर्ज किया है। FIR में नामजद सभी लोगों को पुलिस को मिली लिखित शिकायत में आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
Published on:
15 Jun 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
