27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut News: जानिए कौन थे गुुलाम रसूल खान, जिनके नाम से कांपती थी ईस्ट इंडिया और अंग्रेजों की रूह

Meerut News: गुलाम रसूल खान। जिनको अंग्रेज नाम से ही नफरत थी। ऐसे नवाब थे जिन्होंने 18 वीं सदी में अंग्रेजों की नींव हिला दी थी। गुलाम रसूल के नाम से अंग्रेजों की रूह कांपती थी।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 12, 2023

jl1209.jpg

Meerut News: गुलाम रसूल खान कुरनूल का नाम भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा हुआ है। बताया जाता है कि बचपन में ही गुलाम रसूल खान कुरनूल के 1823 में नवाब बन गए थे। गुलाम रसूल को विदेशी प्रभुत्व से सख्त नफरत थी। आज नवाब की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पअर्पित कर उनको याद किया गया। नवाब ने हिंदुस्तान और अपने भारत को अंग्रेजी विदेशी नियंत्रण से मुक्त रखने के लिए पूरी ताकत से लड़ने की कसम खाई। इस प्रक्रिया में अपने कुरनूल पैलेस को एक शस्त्रागार कारखाने में बदल दिया था। प्रसिद्ध इतिहासकार प्रमोद पांडे बताते हैं कि गुलाम रसूल खान के रिश्तेदारों ने रसूल से नियंत्रण छीनने के लिए अंग्रेजों के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची थी।

नवाब के विशाल शस्त्रागार से चिंतित और विद्रोह की आशंका से दहशत में आए अंग्रेजों ने इस शस्त्रागार को बंद करने का आदेश दिया था। इसी के साथ ईस्ट इंडियन कंपनी के लोगों को कुरनूल के महल को जब्त करने और नवाब को कैद करने का निर्देश दिए थे। इतिहास की माने तो एक सप्ताह से कम समय के लिए महल को जब्त करने के बाद नवाब को तिरुचिरापल्ली जेल में हिरासत में ले लिया गया था।

यह भी पढ़ें : Meerut News: बिजली घर जलमग्न, गांव खाली कराने को मुनादी; हालात बेकाबू; इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अंग्रेजों द्वारा रची एक साजिश में, नवाब को उनके परिचारक ने मार डाला। 12 जुलाई, 1840 को नवाब की हत्या हो गई। अंग्रेजों ने साजिश को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन इतिहास ने समय के साथ तथ्यों को दर्ज कर लिया था। गुलाम रसूल खान को अभी जाना जाता है। आंध्र प्रदेश के रायलसीमा के निवासियों द्वारा, जिन्होंने कुरनूल नवाब की क्लासिक "कंदनवोलु नवाबू कथा" गाकर उनकी प्रशंसा की जाती है।