
गर्भवती छात्रा के अंतिम संस्कार की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस, श्मशान का नजारा देख रह गई हैरान
मेरठ। मेरठ के दौराला क्षेत्र के गांव मवीमीरा में एेसा मामला हुआ है, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत आैर उसके अंतिम संस्कार करने की सूचना जब ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो अफरातफरी मच गर्इ। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस इस मामले में कर्इ बिन्दुआें पर गहनता से जांच में जुट गर्इ है।
आॅनर किलिंग से मच गया हड़कंप
मेरठ के गांव दौराला क्षेत्र में आॅनर किलिंग की सूचना से दौराला पुलिस में हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस अस्थियां एवं राख तक भी बरामद नहीं कर पायी दौराला क्षेत्र के गांव मवीमीरा की छात्रा का शव शनिवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों ने आॅनर किलिंग की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर श्मशान घाट भी साफ कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी परिवार मौके से फरार मिला। जबकि मौके पर मिली महिला से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दूसरी युवती का नाम बताकर पुलिस के सामने खड़ा कर दिया। पुलिस युवती व महिला लेकर थाने पहुंची, जहां महिला ने उन्हें सुसाइड करने की बात कही है।
ग्रामीणों का कहना है
ग्रामीणों की बात पर विश्वास किया जाए तो छात्रा का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, वह तीन माह से गर्भ से थी। मामले की भनक छात्रा के परिजनों को भी लग चुकी थी। आरोप है कि इसलिए समाज में बदनामी के डर से झूठी लाज बचाने के लिए परिजनों ने बीती देर रात गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए परिजनों ने छात्रा के शव का रात में अंतिम संस्कार कर दिया और रातों श्मशान घाट से उसकी अस्थियों और राख को साफ कर दिया। जिसके चलते पुलिस हाथ मलती रह गई।
बोले अधिकारी
इंस्पेक्टर दौराला मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि मृतका के परिजन उसकी आत्महत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 Jun 2018 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
