
मेरठ। बहू-बेटियों से छेड़छाड़ के मामले तो काफी सुने होंगे, लेकिन मेरठ में कन्या पूजन के लिए बच्ची से छेड़छाड़ के मामले ने सबको आक्रोशित कर दिया है। सिविल लाइन क्षेत्र के एक अपार्टमेंट की लिफ्ट में कन्या पूजन के लिए गई 11 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने छेड़छाड़ कर दी। यह युवक एक सर्राफ के यहां नौकर है। बच्ची ने अपने परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में बताया तो परिजनों ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
मेडिकल थाना क्षेत्र की निवासी बच्ची कुछ दिनों से अपनी दादी के यहां आयी हुई है। उसकी दादी सिविल लाइन में रहती है। परिजनों के अनुसार यहीं के अपार्टमेंट में बच्चियों को कन्या पूजन के लिए बुलाया गया था। पहले बच्ची यहां के फ्लैट में गई, उसके बाद सभी बच्चियों को एक सर्राफ का नौकर सौरभ दूसरे फ्लैट में ले गया। कन्या पूजन के बाद नौकर सभी बच्चियों को लेकर लिफ्ट से लौट रहा था। बच्ची का आरोप है कि लिफ्ट के अंदर नौकर सौरभ ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उसे स्कूल जाते समय उठाकर मारने की धमकी दी।
बच्ची ने गार्ड और नौकर की मालकिन से उसकी शिकायत की। घर पहुंचकर अपनी दादी को भी इस बारे में बताया। परिजनों ने यूपी-100 को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस आरोपी नौकर को लेकर थाने ले आयी। बच्ची के पिता की ओर से नौकर सौरभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी सिटी एएन सिंह का कहना है कि आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई है।
Published on:
08 Oct 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
