7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा को अगवा करके बनाया बंधक, दूसरे शहर में इस हालत में मिली

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र से की गर्इ थी अगवा, मुरादाबाद में मिली छात्रा मुरादाबाद में ग्रामीणों ने खंडहर में छात्रा को बंधक बनाए जाने की दी जानकारी पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, साथियों के बारे में कर रही पूछताछ

2 min read
Google source verification
meerut

छात्रा को अगवा करके बनाया बंधक, दूसरे शहर में इस हालत में मिली

मेरठ। दो दिन पहले मेरठ में दसवीं की छात्रा को अगवा करके बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज करके छात्रा की खोजबीन शुरू की। छात्रा को पुलिस ने मुरादाबाद के खंडहर में बंधक अवस्था में बरामद कर लिया है। अगवा करने के मुख्य आरोपी युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके साथियों के बारे में उससे पूछताछ कर रही है।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

छात्रा के मोबाइल पर आयी थी काॅल

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में रहने वाले परिवार की दसवीं क्षा की छात्रा के मोबाइल पर सोमवार को मुरादाबाद के मुगलपुरा जामा मस्जिद के पास रहने वाले फैजान ने काॅल की आैर उसके परिवार व घर के बारे में जानकारी ली। गुरुवार की दोपहर 11 बजे फैजान अपने दोस्तों के साथ कार से मेरठ पहुंचा आैर घर के अंदर घुसकर किशोरी को साथ ले गया। उस समय छात्रा की मां उसकी छोटी बहन को लेकर डाॅक्टर के यहां उपचार के लिए गर्इ हुर्इ थी। घर पहुंचने पर घर का सामान बिखरा पड़ा देखकर उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः Big Breaking: गंगनगर में समाई कार, तीन बच्चों समेत 5 की मौत, पांच की हालत गंभीर

अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया

छात्रा के परिजनों ने नौचंदी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद एसएसपी नितिन तिवारी ने नौचंदी पुलिस आैर क्राइम ब्रांच को छात्रा की तलाश में लगाया। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की काॅल डिटेल निकलवार्इ। हालांकि इससे कोर्इ सहयता नहीं मिली, इसके बावजूद पुलिस छात्रा को तलाश करने में लगी रही।

यह भी पढ़ेंः जीत भाजपा की, सड़कों पर हुड़दंग करने लगे गठबंधन के समर्थक, फिर फैली एेसी अफवाह कि...

ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी

पुलिस इधर अगवा छात्रा को तलाश कर रही थी, लेकिन कोर्इ जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर तिमरी के ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव के खंडहर में एक युवक ने युवती को बंधक बनाकर रखा हुआ है। जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची तो फैजान को छात्रा के साथ बरामद कर लिया आैर थाने ले आयी। मेरठ पुलिस को पता चलने के बाद वह परिजनों को लेकर भोजपुर थाना पहुंची आैर छात्रा व फैजान को साथ लेकर मेरठ आ गर्इ। इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि छात्रा को परिजनों को सौंप दिया है आैर फैजान से उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..