
मेरठ। आधी आबादी के सुरक्षा की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार में मनचले बेखौफ हैं। मनचलों के खौफ के चलते छात्राएं घरों में कैद होकर रह गई हैं। थाना पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अभी कुछ दिन पहले एंटी रोमियो स्क्वायड भी बनाया गया, लेकिन उसके बाद भी छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं रूक रही हैं। ताजा मामला मुंडाली थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा दसवीं की छात्र ने मनचले के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया। बीती शनिवार जब वह अपनी मां के साथ ट्यूशन से लौट रही थी, तो बाइक सवार तीन मनचलों ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। छात्र के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ मेडिकल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्र मेडिकल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है। एक सप्ताह से वह स्कूल नहीं जा रही थी। शुक्रवार को परिजनों ने उससे स्कूल नहीं जाने के बारे में पूछा तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि शनिवार को स्कूल में मीटिंग थी। छात्र अपनी मां के साथ आई थी। इसके बाद वह मेडिकल कॉलेज के पास ट्यूशन पढ़ने गयी थी। आरोप है कि टेम्पो में बैठने के दौरान बाइक सवार तीन मनचले आए और छात्र से छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आरोपितों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। छात्र के पिता की तहरीर पर सिसौली निवासी गोपाल, शिब्बू और सनी के खिलाफ मेडिकल थाने में छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। इस बारे में जब एसपी सिटी डा. एएन सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है।
Published on:
16 Sept 2019 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
