
मेरठ। एसएसपी कार्यालय से चंद कदम दूरी पर कचहरी के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक लड़की से रूपये से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। लड़की ने अपना बैग नहीं छोड़ा। जिससे वह काफी दूर तक बदमाशों के साथ घिसटती चली गई। बदमाशों का संतुलन बिगड़ा तो वे गिर गए। जिससे एक बदमाश नाले के भीतर और दूसरा कब्रिस्तान की दीवार कूदकर भाग गया। नाले के भीतर छिपे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटार्इ के बाद पुलिस को बदमाश सौंप दिया।
मुरादाबाद से आते थे लूट करने
पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि वे दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। मेरठ में लूट के इरादे से आते थे और यहां से लूट की घटना करके वापस लौट जाते थे। जिससे किसी को उनके ऊपर शक भी नहीं होता था। इससे पहले भी वे कई बार मेरठ आकर ऐसी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर मुरादाबाद भाग गए थे।
बैंक से निकलते ही पीछे लग गए
जाकिर कालोनी निवासी इस्लामुद्दीन का बेटा मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। आज उसकी छुट्टी होनी थी। अस्पताल में एक लाख रूपये जमा करने थे। वे अपनी बेटी के साथ मेघदूत के पास स्थित एसडीएफसी बैंक में रूपये निकालने गए थे। बैंक से रुपये निकालकर वे जैसे ही अस्पताल की ओर चले तभी पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उनके बेटी के हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया। उनकी बेटी ने पर्स को अपने हाथ से नहीं छोड़ा। वह पर्स के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गई।
एक बदमाश नीचे गिरने पर पकड़ा
इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गए, लेकिन दोनों भागने लगे। एक तो भाग निकला जबकि दूसरे को लोगों ने नाले से पकड़ लिया। पुलिस पकड़े बदमाश को लेकर थाना सिविल लाइन ले आयी। जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। भागे हुए बदमाश का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार युवक के बारे में जानकारी होने पर उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Published on:
08 Aug 2019 03:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
