28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में ऐसे खुली प्रेमी की पोल, खुद को अविवाहित बताने वाला निकला पांच बच्चों का पिता

Highlights मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की युवती ने थाने में की शिकायत एक साल पहले गलत नंबर पर कॉल से शुरू हुई थी बातचीत युवक-युवती एक साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन चल रहा है। लोग सोशल डिस्टेंस के कारण घरों के अंदर हैं। क्या आप यकीन कर सकते हैं कि लॉकडाउन किसी की पोल भी खोल सकता है। मेरठ में इसी तरह का मामला सामने आया है। प्रेमी-प्रेमिका लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, इनके दो माह का बेटा भी है। अब लॉकडाउन में जब प्रेमिका को अपने प्रेमी के बारे में पता चला तो उसने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Meerut: रेलवे अस्पताल का फार्मासिस्ट मिला कोरोना पॉजिटिव, रोजाना करता रहा गाजियाबाद तक का सफर

लिसाड़ी गेट क्षेत्र की रहने वाली युवती का कहना है कि एक साल पहले उससे गलत नंबर पर कॉल हो गई थी। कॉल रिसीव करने वाले युवक ने युवती को बातों में ऐसा उलझाया कि वह उसकी बातों में आ गई। इसके बाद शादी का झांसा देकर घर से युवक उसे भगा ले गया। दोनों शहर की कांशीराम आवासीय कालोनी में किराए पर कमरा लेकर लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। प्रेमी-प्रेमिका का दो माह का बच्चा भी है।

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान बेलगाम हुए गोतस्कर, यूपी के इस जिले में बढ़ गई गोकशी

लॉकडाउन होने के दौरान भी तीनों उसी कमरे में किराए के मकान में रह रहे थे, लेकिन जब कमरे का किराया नहीं दे सका तो प्रेमी प्रेमिका को बच्चे समेत हुमायूं नगर स्थित अपने घर लेकर आ गया। यहां युवती को पता चला कि खुद का अविवाहित बताने वाला प्रेमी शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं। इसके बाद युवती ने उससे खुद व बेटे का खर्च अलग से देने की मांग की। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और प्रेमिका ने प्रेमिका की पिटाई कर दी। मामला बढऩे के बाद युवती अपने बेटे को लेकर मायके आ गई और फिर परिवार के साथ थाने पहुंची। लिसाड़ी गेट थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि युवती ने इस तरह की शिकायत की है और उसकी तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader