
गोकशी के लिए जंगल में आैजारों पर लगार्इ जा रही थी धार, तभी पहुंच गर्इ पुलिस, फिर ये हुआ, देखें वीडियो
मेरठ। मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के जंगल में गाय को पेड़ से बांधा जा चुका था। तिरपाल बिछाई जा चुकी थी और औजारों पर जंगल में ही धार लगाई जा रही थी। तभी ऐसा काम हुआ कि अफरा-तफरी मच गई। औजार पर धार लगाने वाले जंगल की ओर भाग गए, लेकिन इसी बीच एक व्यक्ति को पुलिस की टीम ने घेर लिया और उसके पैर में गोली मार दी। जिससे वह वहीं घायल होकर गिर पड़ा। जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी उसका नाम भूरा है और गोविंदपुरी का रहने वाला है। गोली से घायल भूरा का नाम क्षेत्र के बड़े गोस्तरों और गोकशों में शामिल है। भूरा को पुलिस की काफी दिन से तलाश थी। बुलंदशहर हिंसा के बाद गोकशों के खिलाफ एक्टिव मोड में आई देहात पुलिस लगातार गोकशों को निशाने पर ले रही है। बुधवार की देर शाम भी खरखौदा पुलिस ने जंगल में गोवंश का कटान कर रहे एक शातिर गोकश को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर पकड़ लिया। इस दौरान हुई फायरिंग में कुख्यात के पैर में गोली लग गई। वहीं मौके से गोकशी के औजार और हथियार भी बरामद किए गए हैं। मौके पर एक गाय भी पेड़ से बंधी हुई थी।
गोकशी की कर रहे थे तैयारी
एसपी देहात राजेश कुमार के अनुसार एसओ खरखौदा राजेंद्र त्यागी को खासपुर के जंगल में गोकशी की सूचना मिली थी। यह भी जानकारी लगी कि वहां पर कई लोग हैं और गोकशी की तैयारी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो गोकशी कर रहे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच फायरिंग करते हुए कुछ लोग जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पैर में गोली मारकर गोविंदपुरी निवासी भूरा को रंगे हाथ दबोच लिया। घटनास्थल पर छुरी, कुल्हाड़ी और गोकशी के अन्य औजार भी बरामद हुए। वहीं आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि दबोचा गया गोकश भूरा आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
13 Dec 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
