31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today: सोने के भाव में स्थिरता से राहत, आज यह रही कीमत

Highlights सराफा बाजार में पटरी पर लौट रहा काम पिछले सात दिन में सोने-चांदी के भाव में कमी अभी और कम हो सकते हैं सोने के दाम  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। सराफा बाजार में पिछले तीन महीने से छायी खामोशी टूटने लगी है। हालांकि अभी भी सोने के भाव में उतनी कमी नहीं आयी है, जितने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन त्योहारी सीजन में लोगों को और राहत मिल सकती है। 27 सितंबर शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 39,358.30 रुपये रहे, यही भाव एक दिन पहले भी रहे थे। चांदी के भाव प्रति किलो 50,500 रुपये रहे। पिछले सात दिन में सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव आया है। सराफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने की मंदी के बाद अब थोड़ा काम शुरू हुआ है। दीपावली तक सराफा में रौनक लौटने की संभावना है। इस दौरान सोना-चांदी के भाव में भी कमी आ सकती है।

यह भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व मंत्री से भिडऩे वाला अब भाजपा के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठा, देखें वीडियो

सोने का भाव प्रति 10 ग्राम

21 सितंबर- 39,358.30

22 सितंबर- 39,358.30

23 सितंबर- 39,465.20

24 सितंबर- 39465.20

25 सितंबर- 39,732.60

26 सितंबर- 39,304.80

27 सितंबर- 39,304.80

यह भी पढ़ेंः सर्दी से ऐन वक्त पहले मानसून ने दी फिर दस्तक, दो दिन में तेज हवाओं के साथ होने जा रही भारी बारिश

चांदी प्रति किग्रा भाव

21 सितंबर- 50,500

22 सितंबर- 50,300

23 सितंबर- 51,800

24 सितंबर- 51,700

25 सितंबर- 51,100

26 सितंबर- 50,300

27 सितंबर- 50,300