
Gold Rate Today : 24 कैरेट सोने के दाम में आई कमी, जानिए कहां पहुंचा चांदी का भाव
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : दो दिन से स्थिर सोना—चांदी की कीमतों में आज सोमवार को बदलाव देखा गया। आज दोनों कीमती धातुओं के दाम में अंतर आया। आज सोना (Gold) जहां 30 रुपये सस्ता हुआ वहीं चांदी आज 20 रुपये प्रति किग्रा तक सस्ती हुई। सोना—चांदी (Gold Silver)की कीमत में बदलाव का बाजार पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं दिखाई दिया।
आज सोना 49,260 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 63,770 रुपये प्रति किग्रा पर खुली। धातुओं के दामों में इस मामूली कमी के चलते बड़े व्यापारी और बड़े कारोबार पर इसका असर पड़ेगा। हालांकि इस समय सराफा बाजार (bullion market) में सोना—चांदी की डिमांड कम है। जिसके चलते मंदी छाई हुई है। मंदी का असर स्वर्ण व्यापारियों (gold traders) पर दिखाई दे रहा है। बाजार में खामोशी ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते भी बताई जा रही है। सोने के पिछले दिनों के भाव पर नजर डाले तो भावों में काफी उतार—चढ़ाव देखा गया है।
यह भी पढ़े : सर्दी में अंडे की खपत में आया जबरदस्त उछाल
दरअसल,अंतरराष्ट्रीय सोना बाजार (international gold market) के रूख पर देश का सोना चांदी बाजार निर्भर करता है। विदेशी बाजार में सोना चांदी (Gold Silver) में तेजी से यहां के बाजार में भी तेजी आ जाती है। लेकिन जब विदेश के बाजार बंद हो तो इसका असर देश के सोना चांदी के दामों पर सीधा पड़ता है। पिछले दो दिन से मेरठ के सोना चांदी बाजार में कीमतों में स्थिरता बनी हुई थी। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि शादियों के मुहूर्त (wedding dates) नहीं होने के साथ ही कोई त्योहार भी नहीं होने से गहनों में उपभोक्ता ग्राहकी बेहद कमजोर बनी हुई है जिससे दाम स्थिर हैं। कामेक्स पर सोना 1808 डालर प्रति औंस और चांदी 22.87 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।
मेरठ सराफ एसोसिएशन (Meerut Saraf Association) के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर विश्व के तमाम देशों में चिंता दिख रही है। ऐसे में अगले सप्ताह सोने-चांदी के दामों में मजबूती आने की उम्मीद है। वायदा में तकनीकी रूप से नए कारोबारी सप्ताह में सोने में 47800 रुपये पर सपोर्ट और 49000 रुपये पर प्रतिरोध और चांदी में 61000 रुपये पर सपोर्ट और 63500 पर प्रतिरोध नजर आ रहा है।
Published on:
27 Dec 2021 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
