Gold Rate Gold Price Today in Meerut : सोना—चांदी के दामों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। दामों में बढ़ोत्तरी होने से सोना—चांदी नए रिकार्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। आज भी सोना चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई। आज सोना 260 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 50,460 पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 400 रुपये प्रति किग्रा तक चढ़कर 68,200 रुपये प्रति किग्रा पर जा टिकी।
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : शादी का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है। लेकिन सोने का भाव नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है। सोने-चांदी के भाव में तेजी दिख रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज फिर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत में 0.11 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं चांदी की कीमत में भी 0.21 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।
नए रिकॉर्ड की तरफ सोना
त्योहारी सीजन खत्म हो गया है। लेकिन सोने की खरीदारी वाला त्यौहार धनतेरस और दीपावली पर सोने की जमकर बिक्री हुई। त्योहार के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में सोना-चांदी की कीमतों के बढ़ने का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था। सोना अब 50,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 68,200 रुपये प्रति किग्रा पर है।
सोने चांदी का क्या है भाव
सोने-चांदी की कीमत पर नजर डालें तो जनवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.11 फीसदी की कमी के साथ 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी भी 0.21 फीसदी बढ़ोत्तरी पर है। आज चांदी का भाव 68,200 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का भाव
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।