
Gold Rate Today : चांदी के दाम में बड़ी गिरावट सोने चमका,सप्ताह के पहले दिन ये है भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut दो दिन स्थिर रहने के बाद सोना चांदी की कीमतों में आज फिर बदलाव देखा गया। कारोबारी सत्र की शुरूआती दौर में दोनों धातुओं के दाम में पिछले दो दिन के मुकाबले आज अंतर आ गया। आज सोना 40 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 48,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 330 रुपये सस्ती होेकर 63,060 रुपये प्रति किग्रा पर टिक गई। सोना चांदी की मांग भी इस समय काफी कम है। बाजार में मंदी का असर कीमती धातुओं पर दिखाई दे रहा है। यहीं कारण है कि दामों में अधिक असर नहीं पड़ रहा है।
इससे पहले शनिवार को सोना 48,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 63,390 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। लेकिन दो दिन बाद आज बाजार खुलने के बाद कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई। पिछले कई दिनों से सोना चांदी के दामों में बदलाव के बाद शनिवार को दोनों की कीमतों में स्थिरता देखी गई थी। यहीं हाल रविवार को भी रहा। यानी दोनों दिनों में सोना चांदी की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखाई दिया। मेरठ सराफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव 48,870 रुपये प्रति दस ग्राम राह और चांदी की कीमत 63,390 रुपये प्रति किग्रा थी। उससे पहले शुक्रवार केा सराफा बाजार बंदी के समय भी सोना चांदी का यहीं भाव था। ज्वैलर्स एसोसिएशन का मानना है कि अब मकर संक्रांति खत्म हो गई है तो मंदी टूटेगी और बाजार में मांग बढ़ेगी।
ज्वैलर्स एसोसिएशन ने आज सोमवार को बदलाव की आशंका पहले ही जाहिर कर दी थी। वैसे इन दिनों सराफा बाजार में सोना चांदी की मांग में भी कमी आई है। जिससे बाजार में मंदी छाई हुई है। यह मंदी कब तक रहेगी इसके बारे में अभी कुछ ठीक तरह से नहीं कहा जा सकता। गत शुक्रवार को सोना जहां सस्ता हुआ था तो वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। सोना शुक्रवार को 70 रुपये सस्ता हुआ था जो कि बाजार खुलने के बाद यह गुरुवार के भाव से 70 रुपये नीचे गिर गया था और इसकी कीमत 48,870 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी। वहीं चांदी भी शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरूआती दौर में 70 रुपये उछली। इसके बाद चांदी की कीमतें 63,390 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई। बता दें कि इस सप्ताह सोना चांदी की कीमतों के लिए उथल पुथल वाला रहा है।
Published on:
17 Jan 2022 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
