
Gold Rate Today : सोना 54 हजार की दहलीज पर चांदी 70 हजार के पार,जानिए आज सराफा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ही सोना और चांदी के भाव ने तेवर दिखाए और सोना Gold आज 800 रुपये की बढ़त के साथ खुलकर 53,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी Silver भी 1290 रुपये प्रति किग्रा बढ़त के साथ 70,800 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई। सोना चांदी की कीमतों में वृद्धि से सराफा बाजार में हलचल मची हुई है। वहीं निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं।
यूक्रेन-रूस युद्ध(Ukraine-Russia War) के कारण सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है। जहां मेरठ के सराफा बाजार में सोना (Gold Price Today) 54 हजार की दहलीज पर पहुंच गया ह। वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चले गए हैं। विदेशी बाजारों में भी सोना ओर चांदी के दामों (Gold & Silver Price) में तेजी देखने को मिली है। विदेश में सोना 2000 डॉलर (Dollar) पर पहुंच गया हैं, जबकि चांदी 26 डॉलर प्रति ओंस (dollar per ounce) के करीब पहुंच गई है। जाानकारों की मानेें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी (Gold Silver Rate) की कीमत में ओर भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने के दाम कितने हो गए हैं।
बाजार में सोना 54 हजार की दहलीज पर
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी एमसीएक्स (MCX) पर भी सोने के दाम 1004 रुपए की तेजी के साथ 53563 रुपए प्रति पर कारोबार कर रही है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। आज सोना 53,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। बता देें कि सोने के दाम वर्ष 2022 के दौरान 9 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। इस कारण निवेशकों के लिए सबसे भरोसे का सौदा साबित हो रहा है।
Published on:
07 Mar 2022 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
