
Gold Rate Today : सोना चांदी की कीमतों में फिर आया उछाल,जानिए क्या है आज का ताजा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut मेरठ सराफा बाजार में सोना चांदी के भाव एक बार फिर बढ़े। सोने में जहां 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं चांदी के कीमत में भी 920 रुपये का उछाल आया है। आज मेरठ के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने कीे कीमत 54500 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। वहीं चांदी के दाम भी 72140 रुपये पर टिके हुए हैं। चांदी के दाम में 920 रुपये बढ़े हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मूल्य में सुधार के बीच मेरठ सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गत बृहस्पतिवार को सोना 1510 रुपये की गिरावट के साथ 54 हजार पर पहुंच गया था। मेरठ सराफा बाजार के कारोबारियों की माने तो एक बार फिर से सोने की कीमतें बढ़नी शुरू हो गई है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,860 रुपये लुढ़ककर 71220 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी जो पिछले कारोबारी सत्र में 73080 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दो दिन कीमतों में राहत के बाद एक बार फिर से दोनों ही धातुओं के दाम बढ़ गए है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे के सुधार के साथ 76.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट दर्शाता 1,983 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रह था तथा चांदी 25.50 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही।
Published on:
12 Mar 2022 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
