22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की कीमतों में इस तरह उछाल, एक साथ इतने रुपयों की हो गर्इ बढ़ोतरी

सराफा बाजारों में बढ़ती मांग से सोने की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification
meerut

सोने की कीमतों में इस तरह उछाल, एक साथ इतने रुपयों की हो गर्इ बढ़ोतरी

मेरठ। सोने के दामों में बम्पर उछाल आया है। सोने की कीमतें एक ही सीजन में नहीं बढ़ती देखी गर्इ। अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य आैर शादी-ब्याह सीजन में बढ़ती मांग के तौर पर साेने के दामों में तेजी मानी जा रही है। 31 दिसंबर 2018 को सोने के दाम 32,437रुपये प्रति दस ग्राम थे। जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी सोने की कीमत तकरीबन इतनी ही रही। पांच फरवरी को इसका भाव 34,759 रुपये तक पहुंच गया। सोने की मांग को देखते हुए माना जा रहा है, अगले सप्ताह इसकी कीमतें आैर बढ़ेंगी, क्योंकि सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ रही है।

यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी चेतावनी, हवाआें के बीच होगी तेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले भी, स्कूलों की हो सकती है छुट्टी

पिछले दस दिन में बढ़ गए बारह सौ रुपये

सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी की बड़ी वजह यह भी है कि शादी-ब्याह के सीजन में जेवरातों की मांग बढ़ी है। पिछले दस दिन में बारह सौ से ज्यादा रुपये कीमत में उछाल आया है। 27 जनवरी को सोने की कीमत 32,620 रुपये थी, तो पांच फरवरी को यह 34,759 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गर्इ। हालांकि छह फरवरी को इस 34,405 रुपये को गया आैर करीब 350 रुपये की कमी हुर्इ। सराफा बाजार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि बाजार में मांग बढ़ रही है आैर अगले दस दिन में सोने की कीमत 35 हजार रुपये पार कर जाएगी।

यह भी पढ़ेंः कुंभ मेले में होमगार्ड जवान करेंगे ये काम, इसके लिए कर ली है विभाग ने बड़ी तैयारी, देखें वीडियो

तारीख- सोने का भाव रुपये (प्रति दस ग्राम)

27 जनवरी- 32,620

28 जनवरी- 32,620

29 जनवरी- 34,171

30 जनवरी- 34,224

31 जनवरी- 34,598

01 फरवरी- 34,545

02 फरवरी- 34,598

03 फरवरी- 34,866

04 फरवरी- 34,866

05 फरवरी -34,759

06 फरवरी- 34,405