
शादी के लिए आभूषण खरीद लें जल्दी, क्योंकि सोने के भाव में आने जा रहा है बम्पर उछाल
मेरठ। सहालग के दिन शुरू हो रहे हैं आैर सोने ने अपनी अकड़ दिखानी शुरू कर दी है। सराफा बाजाराें के सूत्रों की मानें तो शादी के दिन आने से पहले चांदी के मुकाबले सोने के भाव में जबरदस्त उछाल आने की संभावना देखी जा रही है। 31 दिसंबर 2018 को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 32, 437 रुपये था, तब से नौ जनवरी तक करीब 450 रुपये बढ़ गए हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव प्र्रति दस ग्राम एक हजार रुपये तक भाव बढ़ सकते हैं।
आभूषण की मांग बढ़ने से बढ़ी कीमत
2019 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त 17, 18, 22, 23, 25, 26व 29 जनवरी को हैं। शादी के लिए आभूषण बनवाने के लिए सराफा बाजारों में चहल-पहल है। नए साल पर सोने के भाव रोजाना सोने के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सराफा बाजार के सूत्रों का कहना है कि जैसे-जैसे शादी का सीजन बढ़ेगा, सोने के भाव में उछाल आएगा। नए साल में चार जनवरी को सोने का भाव 32, 874 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जो नए साल के दस दिनों में सबसे ज्यादा है। कुछ यही स्थिति दिल्ली सराफा बाजारों की है। पिछले दो दिन में सोने का भाव 32,845 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है। इसके पीछे स्थानीय ज्वैलर्स में बढ़ती मांग आैर कुछ वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमत में तेजी आयी है। मेरठ सराफा बाजार के पुराने कारोबारी सौरभ रस्तोगी का कहना है कि शादी-ब्याह के सीजन व अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य के कारण सोने का भाव बढ़ा है। अभी इसके काफी बढ़ने की संभावना है।
मेरठ सराफा बाजार में इस तरह बढ़े सोने के भाव
तारीख- सोना भाव रुपये (प्रति दस ग्राम)
31 दिसंबर- 32,437
1जनवरी- 32,449
2 जनवरी- 32,362
3 जनवरी- 32,420
4 जनवरी- 32,874
5 जनवरी- 32,858
6 जनवरी- 32,797
7 जनवरी- 32,488
8 जनवरी- 32,446
9 जनवरी- 32,601
Published on:
10 Jan 2019 07:21 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
