
Gold Rate Today : सोना चांदी के दामों की बढ़ती रफ्तार पर आज ब्रेक,ये है सराफा बाजार का ताजा भाव
Gold Rate Gold Price Today in Meerut सोने की कीमतों में पिछले काफी दिनों से उतार-चढ़ाव जारी हैं। मेरठ सराफा बाजार स्वर्ण आभूषणों की सबसे बड़ी सोना मंडियों में शुमार है। सोने चांदी की कीमतों में बदलाव से यहां के सराफा बाजार पर भी इसका असर पड़ा है। मेरठ सर्राफा बाजार में जहां 25 फरवरी को सोने चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया था, तो वहीं, इस सोने का भाव शुक्रवार को 52,760 रुपये तक पहुंच गया था।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 25 फरवरी को सोना वायदा 1.06 फीसदी की गिरावट आई। सोने की कीमत 51,870 रुपये 10 ग्राम रही। वहीं चांदी की कीमत में भी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कीमती धातु वायदा 1.91 प्रतिशत के साथ 65,621 रुपये प्रति एक किग्रा पर बंद हुआ। इस समय यानी आज शनिवार को दोनों कीमती धातुओं के दाम स्थिर हैं। बता दे कि सोना चांदी की कीमतों पर रुस यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का भी असर पड़ रहा है। जिससे दोनों धातुओं के दामों में वृद्धि हो रही है।
सोने की शुद्धता की जांच करने के लिए एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। बता दें कि इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप () के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
ऐसे जानिए सोने-चांदी की कीमत
अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जरूरी है कि आप एक बार कीमत की जांच कर लें। रेट जानने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। इसके बाद आपके फोन पर एक संदेश आएगा जिसमें आप नवीनतम दरों की जांच कर सकते हैं।
Published on:
26 Feb 2022 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
