
Gold Rate Today : एशिया के सबसे बड़े सराफा बाजार में ये है सोना—चांदी की कीमतों का हाल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Gold Rate Gold Price Today in Meerut : मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच मेरठ के सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव 49,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। मेरठ सराफा एसोसिएशन (Meerut Bullion Association) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत (silver Price) भी कल शुक्रवार को गिरावट के साथ 62,240 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 62,970 रुपये प्रति किलो (Per Kg) पर बंद हुई थी।
सराफा बाजार (bullion market) के जानकारों की माने तो ‘‘रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बावजूद मेरठ में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में गिरावट देखी गई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोना लाभ के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.33 डॉलर प्रति औंस रही। जानकारों का कहना है कि ‘‘शुक्रवार को कॉमेक्स
Comex (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) हाजिर सोने की कीमत (Gold Price) मामूली तेजी के साथ 1,786 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।’ मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की। जिससे स्थानीय वायदा बाजार (local futures market) में शुक्रवार को सोने का भाव 110 रुपये की गिरावट के साथ 49,080 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी 2022 महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 100 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,061 रुपये प्रति 10 ग्राम (Per 10 MG) हो गई। इसमें 8,760 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना (Gold) वायदा कीमतों में तेजी आएगी।
Updated on:
11 Dec 2021 10:52 am
Published on:
11 Dec 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
