12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी ने दिखाई तेजी, जानिये आज का भाव

Highlights: -सोना शुक्रवार को हुआ सस्ता -चांदी 1 हजार से अधिक महंगी -पिछले सप्ताह की तुलना में कम हुए सोने के भाव

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jan 29, 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। 50700 तक पहुंच गया सोना शुक्रवार को फिर से 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है। ये समय सोना खरीदने का सबसे अच्छा माना जा रहा है। निवेशकों का रुझान अब फिर से सोने की ओर हुआ है। वहीं इस समय चांदी के दामों में बढोत्तरी हो रही है। चांदी के दामों में आज 1000 रुपये का इजाफा हुआ। आज चांदी के दाम 69200 हो गए है। जो कि गत गुरूवार को 68110 थे।

बता दें कि सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला इन दिनों जारी है। गुरुवार को सोने की कीमत में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट हुई। वहीं चांदी के रेट में 100 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है। सोने का रेट घटकर अब 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है। वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 69200 रुपये किलो हो गई है।
बुधवार को सोने का रेट 50310 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 68700 रुपये प्रति किलो थी। गुरुवार को सोना 50020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 68110 रुपये प्रति किलो हो गई। सोमवार को सोने का रेट 51 हजार और चांदी की कीमत 67 हजार रुपये था। पिछले सप्ताह शनिवार को सराफा बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 51000 प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 67890 हजार रुपये प्रति किलो था।

यह भी देखें: मेला रामनगरिया शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सोने-चांदी के अगर इस महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले सप्ताह सोने की कीमत 51 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 67000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी। चांदी ने यह आंकड़ा लॉकडाउन के दौरान छुआ था। करीब सप्ताह भर पहले सोने का रेट 50800 प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट करीब डेढ़ हजार रुपये घटकर 65500 रुपये प्रति किलो हो गया था। सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संत कुमार का कहना है कि इन धातुओं की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी और मंदी पर निर्भर करती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट के हिसाब से ही इनकी कीमतों में तेजी और गिरावट दर्ज होती है।

यह भी देखें: कोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग, आप भी रहें सावधान

मेरठ में गत दिनों सोने के भाव :-

28 जनवरी 2021 ₹50,020

27 जनवरी 2021 ₹50,310

26 जनवरी 2021 ₹50,300

25 जनवरी 2021 ₹50,300

24 जनवरी 2021 ₹50,620

23 जनवरी 2021 ₹50,620

22 जनवरी 2021 ₹50,620

21 जनवरी 2021 ₹50,710

20 जनवरी 2021 ₹50,140