20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव में अब जमीनी विवाद और मुकदमेबाजी होगी गुजरे जमाने की बात

गांवों में जमीनी विवाद और मुकदमेबाजी खत्म करने के लिए योगी सरकार ने फुलप्रूफ प्लान बनाया है। जिसके तहत अब गांव में जमीनी विवाद और मुकदमेबाजी गुजरे जमाने की बातें होंगी। इसके लिए राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Nov 12, 2021

land_dispute.jpg

मेरठ. गांवों में जमीनी विवाद में आए दिन झगड़े होना और खून-खराबा होना मामूली बात है। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जमीनी विवाद में लाशें तक गिर जाती हैं। जमीनी विवाद और इसकी मुकदमेबाजी को खत्म करने के लिए ही योगी सरकार ने अब पहल की है। इसके तहत सरकार ने गांवों में जमीन विवादों को जड़ से खत्म करने का खाका तैयार किया है।

यह भी पढ़ें : 'ओ' ब्लड ग्रुप की दीवानी ये फीमेल मच्छर, पश्चिमी यूपी और एनसीआर में पल रहा एडीज एजिप्टी का कुनबा

अब गाटे के अन्य खातेदारों के बीच अपने-अपने हिस्से की जमीन के बंटवारे के लिए मुकदमेबाजी की नौबत नहीं आएगी। सह खातेदारों के बीच हिस्से का बंटवारा अब पंचायत स्तर पर ही कर दिया जाएगा। राजस्व परिषद ने इसके लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन राजस्व गांवों में खतौनी का पुनरीक्षण और अंश निर्धारण का काम पूरा किया जा चुका है, वहां सह खातेदारों के बीच गाटों के भौतिक विभाजन की योजना तैयार कर उसे अमली जामा पहनाया जाए।

सहखातेदार की वजह बनती है विवाद का कारण

गांवों में अक्सर मिले-जुले खातेदारों वाले गाटे होते हैं। एक ही गाटे में कई सह खातेदार होते हैं, लेकिन यह निश्चित नहीं होता है कि इसमें किसका हिस्सा किस तरफ है। इससे जमीन के बंटवारे को लेकर आए दिन विवाद होते हैं। यह भी परेशानी आती है कि यदि कोई अपना हिस्सा बेचना चाहे तो यह नहीं पाता चल पाता कि वह किस तरफ की जमीन बेचे। ऐसा ही असमंजस जमीन खरीदने वाले के सामने भी होता है। इसके बाद विवाद के अलावा और कुछ नहीं बचता।

यदि उसने किसी व्यक्ति से कोई जमीन खरीदी तो बाद में उस गाटे का कोई अन्य सह खातेदार यह दावा कर सकता है कि वह भूमि तो उसके हिस्से की थी। सह खातेदारों के बीच जमीन के बंटवारे के लिए अभी एसडीएम के यहां मुकदमा दर्ज कराना पड़ता है। राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रदेश में मिलेजुले गाटों की जमीन के बंटवारे से जुड़े तकरीबन 20 हजार मुकदमे लंबित हैं।

राजस्व गांवों की खतौनियों के पुनरीक्षण और गाटों में अंश निर्धारण का काम वर्ष 2017 से लगातार जारी है। लिहाजा आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने अब जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिन गांवों में खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण का काम पूरा कर लिया गया है, प्राथमिकता के आधार पर उन गांवों में मिले-जुले गाटों के भौतिक विभाजन की योजना तैयार कराते हुए उसके अनुसार राजस्व अभिलेखों को संशोधित कराया जाए।

भविष्य में भी जिन गांवों में खतौनी पुनरीक्षण व अंश निर्धारण का कार्य पूरा होता जाए, वहां भी ऐसा किया जाए। इस बारे में डीएम मेरठ के बालाजी ने बताया कि सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी पर सांसद हेमा मालिनी ने की गोसेवा, गायों को खिलाया चारा