यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरदार पटेल कृषि विवि में प्रदर्शनी का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं किसान की बेटी हूं। गांव में सुबह चार बजे उठ जाती थी, उसके बाद पिता के साथ खेत पर जाती थी’। राज्यपाल ने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपना कौशल दिखा रही हैं।
मोदीपुरम के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं। जहां उन्होंने हुनर से रोजगार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। यहां कार्यक्रम में शिरकत कर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय पहुंचीं।